logo

Royal Enfield Bullet 350 बाइक की 1986 में सिर्फ इतनी थी कीमत? जानकर हो जाएंगे हैरान

Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की मौजूदा समय में कीमत 1,50,795 रुपये से 1,65,715 रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. ऑनरोड कीमत करीब 1.8 लाख रुपये के आसपास तक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 1986 में बुलेट की कीमत क्या थी?

 
Royal Enfield Bullet 350 Price in 1986
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Bullet 350 Price in 1986: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) भारत की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिलों में आती है. सालों से यह लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है. समय के साथ-साथ इसके डिजाइन में बदलाव होते रहे लेकिन मूल डिजाइन पहले जैसा ही रही.

कंपनी इसमें फीचर्स अपडेट करती गई और लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी बनी रही. अब यह पहले के मुकाबले काफी एडवांस हो गई है. ऐसे में इसकी कीमत भी काफी बढ़ गई है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की मौजूदा समय में कीमत 1,50,795 रुपये से 1,65,715 रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.

ऑनरोड कीमत करीब 1.8 लाख रुपये के आसपास तक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 1986 में बुलेट की कीमत क्या थी?

Emergency में भी नहीं होंगी अब अस्पताल में किसी भी बीमारी की जांच! पहले मरीज को करवाना होंगा कोरोना टेस्ट, वरना नहीं किया जायेगा इलाज

सोशल मीडिया पर साल 1986 में खरीदी गई एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) का बिल वायरल हुआ है, जिसमें बाइक की कीमत लिखी है. इसमें लिखी कीमत को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा.

Royal Enfield Price in 1986

बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत मात्र 18,700 रुपये लिखी है. बिल 1986 का है यानी करीब 37 साल पुराना है. Bullet 350 Standard मॉडल का वायरल बिल संदीप ऑटो कंपनी का है, जो झारखंड में स्थित है. आप 1986 की Bullet 350 के वायरल बिल की तस्वीर नीचे देख सकते हैं.

Emergency Teaser: पूर्व प्रधानमंत्री बनकर पर्दे पर वापस लौटी कंगना रौनत

गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट कहा जाता था और यह तभी से विश्वसनीय मोटरसाइकिल मानी जाती रही है. इसे अब रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 नाम से जाना जाता है. यह Royal Enfield कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे पुरानी बाइक्स में से एक है.

मौजूदा समय वाली बुलेट 350 का कर्ब वेट (वजन) 191 किलोग्राम तक है. यह 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो ओनिक्स ब्लैक, ब्लैक, बुलेट सिल्वर, रीगल रेड, रॉयल ब्लू और जेट ब्लैक हैं. इसमें 13.5 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है और यह 37.17 kmpl का माइलेज ऑफर करती है.