logo

क्यों है भरतपुर के दम आलू टिक्कड़ इतने मशहूर, कब से कब तक चलता है ठेला, जानिए पूरी खबर

दम आलू टिक्कड का काम दो साल से कर रहा हैं,दम आलू टिक्कडों का स्वाद घर के मसाले से भी लाजवाब है
 
Aloo Tikkad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update News: आपको बता दे कि  राजस्थान अपने खान-पान को लेकर पूरी दुनिया में माना हुआ हैं। स्वाद के शौकीनों के लिए अलग-अलग सवाद में चीजे बनती है।ऐसी ही एक चपटपटी डिश है भरतपुर के दम आलू टिक्कड इसका आम से खास आदमी हर कोई दीवाना  हैं। दम आलू टिक्कडों का स्वाद घर के मसाले से भी लाजवाब है। 

Supertips !10 मिनट में बनाएं रात की बची आलू की सब्जी से लाजवाब पराठे !

जानिए कितने सालो सो कर रहा दम आलू टिक्कड का काम

आपको बता दे कि वह दम आलू टिक्कड का काम दो साल से कर रहा हैं। ढाबा के मालिक ने बताया कि वह ग्रेजुएट हैं।  पढ़ाई पूरी करके नौकरी की तलाश मे सफलता हासिल नहीं हुई। घर की परिस्थितियों के कारण उन्होंने छोटी सी चाय की दुकान खोली। उसी दुकान पर उन्होंने एक ढाबा खोला। भरतपुर के दम आलू टिक्कड़ इतने मशहूर है कि दूर दूर से यहां खाने आते हैं।

Indian Farmers: आप भी कर रहे हैं आलू की खेती तो अब मिल गई खुशखबरी!

जानिए एक प्लेट कितने की है।

आपको बता दे कि एक प्लेट110 रुपये की देता हैं। जिसमें दो टिक्कड़ एक फुल प्लेट दम आलू की सब्जी होती है। साथ में मुंह मीठा करने के लिए थोड़ा सा बुरा साथ में परोसा जाता है। ढाबा सुबह 8 बजे खुलता हैं और 11:00 बजे  ग्राहक आने लग जाते है। ढाबा देर रात तक चलता है।