logo

Cooking Tips: अमचूर की चटनी होती है बेहद टेस्टी, जानें इसे बनाने का तरीका

Haryana Update: आज हम आपके लिए अमचूर चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं, अमचूर चटनी स्वाद में बेहद चटपटी लगती है, इसके सेवन से आपका पाचन तंंत्र दुरुस्त बना रहता है
 
Cooking Tips: अमचूर की चटनी होती है बेहद टेस्टी, जानें इसे बनाने का तरीका

Cooking Tips: क्या कभी आपने अमचूर की चटनी बनाकर खाई है? अगर नहीं तो इतना ही नहीं अमचूर की चटनी आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मददगार साबित होती है. साथ ही इसको बनाना भी बेहद आसान होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Amchur Chutney) अमचूर चटनी बनाने की विधि....

necessary ingredients-

1/4 कप अमचूर पाउडर 
1/4 कप गुड 
1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून भुना जीरा पाउडर 
1 टी स्पून सौंफ कुटी 
1/4 टी स्पून काला नमक 

life Partner : जानिएं पति पत्नी के बीच कितना होना चाहिए एज गैप
1 टेबलस्पून तरबूज बीज 
स्वादानुसार सफेद नमक 
जरूरत के मुताबिक पानी 

How To Make Amchur Chutney?
अमचूर चटनी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक और स्वादानुसार सफेद नमक डालें.
इसके बाद आप इनको अच्छी तरह से मिलाकर एक कप पानी लें.
फिर आप मिक्चर में पानी को धीरे-धीरे डालते हुए चम्मच की मदद से मिलाकर घोल तैयार कर लें. 
इसके बाद आप एक कढ़ाई में गुड़ और पानी डालकर मीडियम आंच पर रख दें. 
फिर जब गुड़ पिघल जाए तो इसमें अमचूर का तैयार घोल डालकर मिलाएं.

Skin Care Tips: जानें टमाटर से चेहरे की खुबसुरती का राज, पाएँ Glowing Skin
इसके बाद जब घोल में उबाल आ जाए तो आप इसमें भुना जीरा पाउडर और कुटी हुई सौंफ डालें.
फिर आप इसको मिलाकर चटनी को करीब 3 से 4 मिनट तक उबालें. 
इसके बाद जब जब चटनी पककर गाढ़ी हो जाए तो आप इसमें तरबूज के बीज डालकर मिलाएं.
अब आपकी टेस्टी अमचूर की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है. 

click here to join our whatsapp group