Cooking Tips: अमचूर की चटनी होती है बेहद टेस्टी, जानें इसे बनाने का तरीका
Haryana Update: आज हम आपके लिए अमचूर चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं, अमचूर चटनी स्वाद में बेहद चटपटी लगती है, इसके सेवन से आपका पाचन तंंत्र दुरुस्त बना रहता है
May 26, 2023, 21:49 IST
follow Us On

Cooking Tips: क्या कभी आपने अमचूर की चटनी बनाकर खाई है? अगर नहीं तो इतना ही नहीं अमचूर की चटनी आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मददगार साबित होती है. साथ ही इसको बनाना भी बेहद आसान होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Amchur Chutney) अमचूर चटनी बनाने की विधि....
necessary ingredients-
1/4 कप अमचूर पाउडर
1/4 कप गुड
1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून भुना जीरा पाउडर
1 टी स्पून सौंफ कुटी
1/4 टी स्पून काला नमक
life Partner : जानिएं पति पत्नी के बीच कितना होना चाहिए एज गैप
1 टेबलस्पून तरबूज बीज
स्वादानुसार सफेद नमक
जरूरत के मुताबिक पानी