logo

Skin Care Tips: जानें टमाटर से चेहरे की खुबसुरती का राज, पाएँ Glowing Skin

टमाटर विटामिन सी और विटामिन ई जैसे गुणों की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है जिससे आपकी स्किन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है
 
Skin Care Tips: जानें टमाटर से चेहरे की खुबसुरती का राज, पाएँ Glowing Skin

Skin Care Tips: ऐसे में आज हम आपके लिए टमाटर फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. इससे आपको टैनिंग और डेड स्किन को निकालने में मदद मिलती है जिससे आपकी रंगत में सुधार और चमकदार त्वचा प्राप्त होती है, तो चलिए (How To Make Tomato Face Pack) टमाटर फेस पैक कैसे बनाएं.......

necessary ingredients-

3 चम्मच टमाटर का रस
1 चम्मच शहद

How To Make Tomato Face Pack
टमाटर फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें टमाटर का रस और शहद डालें.

lifeStyle Tips: अगर आपका भी रहता है सारा दिन मूड खराब, तो फोलो करें ये टिप्स
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला ले
अब आपका टमाटर फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है. 

How To Apply Tomato Face Pack?
टमाटर फेस पैक को लगाने से पहले चेहरे को धोकर साफ कर लें.
फिर आप इसको रोजाना रात को सोने से पहले अपने पूरे फेस पर अच्छे से लगाएं.
इसके बाद आप इसको करीब 20 मिनट लगाकर सुखाएं.

Problem in Kidney: आपकी भी हो सकती है किड़नी खराब, तुरंत बचाव करें इन चीजों से
फिर आप इसको साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को रोजाना लगाएं.
इस फेस पैक से आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखने लगता है.

click here to join our whatsapp group