logo

PVTG: आदिवासियों के लिए 24000 करोड की योजना लॉच करने जा रहे है PM Modi, जानें इसकी खासियत

आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री 15 नवंबर को PM PVTG विकास मिशन की शुरूआत करने जा रहे है। आदिवासियों की जिंदगी मे सुधार लाने के इस मिशन के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है
 
pvtg scheme

Haryana Update News:  आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जन- कल्याण के लिए अनेको योजनाओं का निर्माण किया है। जिससे की देशवासियो का फायदा हो सके। इसी प्रयोजन से अब  प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों को सशक्त बनाने  का जिम्मा उठाया है। इस बड़े कदम के तहत आजादी के बाद  पहली बार  प्रधानमंत्री 15 नवंबर को PM PVTG विकास मिशन की शुरूआत करने जा रहे है। आदिवासियों की जिंदगी मे सुधार लाने के इस मिशन के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इस मिशन को 9 मंत्रालयों के 11 हस्तक्षेपों  के माध्यम से  शुरु किया गया है। इसके अंतर्गत टीबी उन्मूलन, 100% टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम पोषण, पीएम जन धन योजना आदि का भी शुभारंभ किया जाएगा।

DA Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, इस बार महंगाई भत्ता में होगी शानदार बढ़ोतरी,

 GEAM का GAMV मे आया उछाल

सरकारी ई-मार्केटप्लेस GEAM चालू वित्त वर्ष के कुछ समय के अंदर ही सकल मर्चेंडाइज वैल्यू GAMV में दो लाख करोड़ रुपये का उछाल देखा गया। यह वर्ष 2022-23 के अंत में अंकित कुल GAMV  से उपर चला गया है। उद्योग मंत्रालय के अनुसार GAMV में  लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह 850 करोड रुपये के पार पहुंच गया है।

DA Hike : मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे इतने रुपए

click here to join our whatsapp group