Sunny Deol के पोस्टर ने पोस्टर ने सोश्ल मीडिया पर मचाया तहलका, जैकी ने लिखा- "चौथा किधर है भिडु"

Sunny Deol Poster: 80 से लेकर 90 तक के दशक में कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी फिल्मों और अदाकारी से सभी के दिलों पर राज किया है।
पुराने सितारों का जलवा ऐसा था कि आज भी लोग उनकी पुरानी फिल्में देखना पसंद करते हैं। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ अब वो दिग्गज कलाकार लीड रोल में नजर नहीं आते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एक साथ , एक ही फिल्म में, चार बड़े-बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।
दरअसल सनी देओल के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट की है। जो इंटरनेट पर हर तरफ जमकर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस पोस्ट में सनी देओल (Sunny Deol), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chkraborty) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक साथ नजर आ रहे हैं। इन चारों को साथ देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
सनी देओल के पोस्ट से एक बात तो साफ हो गई है कि इन चारों की जोड़ी एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाली है। एक्टर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, सारी फिल्मों का बाप, शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल। चारों सितारों के अंदाज को देखकर लग रहा है कि सभी अपनी अपकमिंग फिल्म बिंदास अवतार में नजर आ आएंगे। अब जिस फिल्म में सीन मौजूद हो और उसमें मार-धाड़ न हो, तो मजा कैसा।
सितारों के लुक बात करें तो, जैकी श्रॉफ अपने भीडु वाले कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं, वहीं संजय दत्त को देखकर उनकी पुरानी फिल्मों की याद आ गई। जिनमें वो खतरनाक किरदार निभाया करते थे। सनी को लंबे-लंबे बालों में देखा जा सकता है। लास्ट बट नॉट द लीस्ट मिथुन काफी सीरियस अंदाज में दिख रहे हैं। सनी के अलावा जैकी ने भी कुछ महीने पहले एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें जैकी, मिथुन और संजय साथ में सीढ़ियों पर बैठे हुए नजर आ रहे थे। इस पोस्ट के साथ जैकी ने कैप्शन में लिखा था कि, जहां चार यार मिलत जाएं…अरे चौथा किधर है भीडु।