logo

IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी जगह है, जहां सभी नदियां और समुद्र सूखे है? जानिए जवाब

IAS Interview: UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। यह परीक्षा प्री, मेन्स और इंटरव्यू के तीन चरणों से गुजरनी पड़ती है।

 
UPSC Interview Questions

IAS Interview Questions  : IAS देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा में प्री, मेन्स और इंटरव्यू 3 चरण होंते हैं। IAS के इंटरव्यू को सबसे कठिन माना जाता है।UPSC Interview में पूछे जाने वाले सवालों से मिलते-जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. इन सवालों से आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल Interview में पूछे जा सकते हैं.

सवाल– एक तालाब में 20 मछलियां हैं, यदि उनमें से 10 मछलियां डूब जाती हैं, तो कितनी मछलियां ज़िंदा बचेंगी? ago

उत्तर  :सभी 20 मछलियां ज़िंदा बचेंगी, क्योंकि मछलियां कभी डूबती नहीं है ।

सवाल : राम और श्याम में बीच क्या है?

उत्तर : और ।

गरीब परिवार की बेटियों को सरकार का तौफा, इस योजना के तहत कुछ साल बाद मिलेंगे ढेरो रूपए !

सवाल– गाय दूध देती है और मुर्गी अंडे देती है, लेकिन वो कौन है जो दोनों देता है?

उत्तर : दुकानदार ।

सवाल– एक पक्षी ने 12 अंडे दिए, जिनमें से आधे अंडे डायनासोर ने खा लिए, तो बताइए कितने अंडे बचे होंगे?

उत्तर :  12 अंडे, क्योंकि डायनासोर बचा ही कहाँ है जो अंडे खाएगा ।

सवाल– वो कौन है, जो एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है?

उत्तर :  तारीख ।

सवाल– अमेरिका में रहने वाली किसी औरत को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है?

उत्तर : क्योंकि किसी भी जिंदा औरत को दफनाया नहीं जा सकता।

ताऊ खट्टर ने हरियाणा के गरीब परिवारों को सरकारी नौकरी देने का किया वादा, खिल गए उम्मीदवारों के चहरे !

सवाल सवाल– ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम आती है?

उत्तर :  चीनी ।

सवाल : कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?

उत्तर :  स्पेस बार बटन पर ।

सवाल– अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा ?

उत्तर :  लाल पत्थर समुद्र में डूब जाएगा और गीला हो जाएगा।

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?

उत्तर : मिर्च ।

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

उत्तर : प्यास ।

सवाल– किस फल को पकने को में 2 साल लगते हैं?

उत्तर :  अनानास ।

सवाल– ऐसी कौन सी मछली है जो एक आंख खोलकर सोती है?

उत्तर :  डॉल्फिन ।

सवाल : कम उम्र में बाल सफेद क्यों होते हैं?

उत्तर :  विटामिन B12 की कमी से ।

सवाल– किस जीव की हड्डियां सबसे ज्यादा मजबूत होती हैं?

उत्तर :  बाघ की ।

सवाल– दुनिया के किस देश में एक भी न्यूज चैनल ही नहीं है?

उत्तर : ग्रीक ।

सवाल– इंटरनेट का मालिक कौन है?

उत्तर :  इंटरनेट का मालिक वही बन जाता है जो इसे लगवा लेता है ।

सवाल– ऐसी क्या चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है?

उत्तर : सिर के बाल ।

click here to join our whatsapp group