IAS Interview Questions सुहागरात में पत्नी अपने पति को क्या देती है? मिला ये धांसू जवाब
IAS Interview Questions: इस परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिस सुनकर आपका भी चकरा जाएगा सिर लेकिन जवाब नही दे पाओगे। इन सभी की वजह से इस परीक्षा को सबसे कठिन माना जाता है।
IAS Interview Questions में पूछे जाने वाले सवालों से मिलते-जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. इन सवालों से आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल Interview में पूछे जा सकते हैं.
यह प्रश्न ऐसे होते हैं जिनके द्वारा आपकी मानसिकता देखी जाती हैं। बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें प्रश्न सुनकर ही शर्म आ जाती हैं।
क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता?
उत्तर : ✓ नाम ।
सवाल : वह क्या है जिसे जितना ज्यादा साफ किया जाए उतना ही काला हो जाएगा?
उत्तर : ✓ ब्लैक बोर्ड ।
सवाल– आपके फ्रिज में हाथी हो तो आपको कैसे मालूम होगा?
उत्तर : ✓ फ्रिज का दरवाजा बंद नहीं होगा ।
सवाल– ऐसा क्या है जो उपर नीचे होता है लेकिन हिलता नहीं है?
उत्तर : ✓ तापमान ।
सवाल– ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब कभी हां में नहीं दिया जा सकता है?
उत्तर : ✓ क्या आप सोये हुए हैं?
सवाल– तलाक होने की प्रमुख वजह क्या है?
उत्तर : ✓ शादी (क्योंकि जब किसी इंसान की शादी ही नहीं होगी तो तलाक का सवाल ही नहीं उठता)
हरियाणा सरकार ने लिया एक का बड़ा फ़ेसला; अब इतनी उम्र तक के नेता नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
सवाल सवाल– जापान में ऐसा क्या पैदा होता है जो सारी दुनिया में कहीं और पैदा नहीं होता?
उत्तर : ✓ जापानी ।
सवाल : वह कौन है जो दिन में तो होता है लेकिन रात में नहीं?
उत्तर : ✓ सूरज ।
सवाल– कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर : ✓ कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है ।
सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है?
उत्तर : ✓ कसम ।
सवाल– इंसान की ऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल बढ़ती जाती है?
उत्तर : ✓ उम्र ।
सवाल– ऐसा कौन सा धर्म है जिसको आगे से पढ़ो या पीछे से नाम नहीं बदलता ?
उत्तर : ✓ ईसाई धर्म ।
सवाल– पक्षी का नाम बताओ जिसके सिर पर पैर होते हैं?
उत्तर : ✓ हर पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं ।
सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो एक सप्ताह तक अपनी सांस रोक सकता है?
उत्तर : ✓ बिच्छू ।
सवाल– ऐसा कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बना देता है?
उत्तर : ✓ पाउडर ।
सवाल– पृथ्वी पर सबसे ज्यादा कौन सी गैस पाई जाती है?
उत्तर : ✓ ऑक्सीजन गैस ।
सवाल– दिल्ली शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
उत्तर : ✓ यमुना नदी के ।
सवाल– वृक्ष पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा है?
उत्तर : ✓ कटहल ।