logo

Ration Card Latest Update: सरकार ने इन लोगो के गुलाबी और पीला राशन कार्ड काटे, जल्दी देखिए लिस्ट कही आप भी शामिल नहीं

सरकार ने राशन कार्ड का एक नया नियम बनाया है, अगर आपके पास कोई लाइट मोटर व्हीकल है तो अब से आपका नाम गुलाबी या पीले राशन कार्ड से काट दिया जायेगा।

 
BPL Ration Card

अब राशन कार्ड कटने का एक कारण एलएमवी (light motar vehicle) होगा । यानी आपके पास अगर लाइट मोटर व्हीकल है, तो गुलाबी और पीले राशन कार्ड से आपका नाम कट जायेगा। जीप, कार, मोटर कार आदि वाहन लाइट मोटर व्हीकल की श्रेणी में आते हैं।

also read- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान, हर परिवार में से एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, बस करे ये एक काम

ऐसे ही बिना गियर वाले वाहन जैसे स्कूटर, मोपेड और गियर या बिना गियर वाली मोटरसाइकिल जैसे वाहन जिनकी इंजन क्षमता 50 सीसी या उससे अधिक है ये सब भी अब इसी श्रेणी में आएंगे। लाइट मोटर व्हीकल अगर इस श्रेणी में आते है तो हजारों लोगों के राशन कार्ड कट जाएंगे।

आजकल हर घर में स्कूटर, मोपेड या फिर मोटरसाइकिल होना मामूली बात है। बिना इन वाहनों के गुजारा ही नही होता। फिर भी ये ऑप्शन एलएमवी पर दिखाई दे रहा है, इसलिए उनका राशन कार्ड काटा जा रहा है।

also read- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान, हर परिवार में से एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, बस करे ये एक काम

अगर आप  पहचान पत्र में से अपने परिवार के किसी अनवांटेड सदस्य को हटाना चाहते है तो अब हटवा सकते है। अब अलग से इसका ऑप्शन आने लगा है। ये ऑप्शन पहले भी था पर उसमें अलग बिजली में मीटर का कनेक्शन होने की स्थिति में सदस्य को पीपीपी से अलग किया जा सकता था, पर नए ऑप्शन के जरिए तीन रूप में ही अनवांटेड सदस्य को हटाया जा सकता है।

click here to join our whatsapp group