logo

GSEB SSC 10th Result 2023: गुजरात बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करे चेक

GSEB SSC Result 2023: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो गए हैं। इस साल कुल 64.62 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। उम्‍मीदवारों के लिए मार्कशीट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जारी हो गया है

 
GSEB SSC 10th Result 2023 Declared

GSEB SSC 10th Result 2023 Declared: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात बोर्ड एसएससी 10वीं का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 64.62% रहा है. दूसरे साल भी सूरत जिले के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 76% रहा है जबकि दाहोद का सबसे से कम 40.75 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Haryana News: ताऊ खट्टर ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात, बिछाई जाएंगी नयी रेल लाईनें, देखें लेटेस्ट अपडेट

ग्रेड वाइज रिजल्ट
गुजरात बोर्ड एसएससी 10वी परीक्षा परिणाम के अनुसार, 6111 छात्र ने A1 ग्रेड के साथ बोर्ड परीक्षा पास की है. वहीं A2 ग्रेड में 44480, B1 में 86611, B2: 127652, C1: 139248, C2: 67373, D: 3412 और E1: 6 छात्र पास हुए हैं. दूसरी ओर 96 हजार छात्र गुजराती विषय और 1.96 लाख छात्र बेजिक गणित में फेल हुए हैं. 

157 स्कूलों में सभी छात्र फेल
राज्य की 272 स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा है. गुजरात की 1084 स्कूल का नतीजा 30 प्रतिशत से भी कम आया है. 157 ऐसे स्कूल हैं जहां बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों में से कोई भी पास नहीं हुआ है. दूसरी बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 165690 छात्रों में से 27446 छात ही पास हो पाए हैं.

Haryana BPL Ration Card Update: हरियाणा के राशन कार्ड धारकों के लिए Good news! सुनकर खुशी से उछल पडेंगे आप सभी

How to check GSEB SSC result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट पेज पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'GSEB SSC result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना सीट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इस चेक करें और डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

बता दें कि राज्य में गुजरात कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 28 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी. इस साल लगभग 8 लाख छात्रों ने जीएसईबी एसएससी परीक्षा में शामिल हुए हैं.

click here to join our whatsapp group