logo

College Placement: इस कॉलेज में पढ़कर मिल सकती है लाखो की नौकरी, सिंपल की ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनें पर भी हो जाएगी लाइफ सैट

Gargi College, Delhi University से अटैच महिला टॉप कॉलेजों में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 1967 में हुई थी। यहां आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स, साइंस और एजुकेशन विषय पर सटडी करवाई जाती है
 
 गार्गी कॉलज

Haryana Update News: आज हम आपसे एक ऐसे कॉलज के बारे मे बात करने जा रहे है। जो कि ग्रेजुएशन के मामले मे सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। यहां से पढ़ने वाले विद्यार्थियो को प्लेसमेंट के जरिए 21.5 लाख की सैलरी वाली नौकरी प्रदान की जाती है।जी हां हम आपसे गार्गी कॉलेज के बारे मे बात कर रहे है जो की Delhi University से अटैच है। इस कॉलेज से सिंपल ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने से ही लाइफ सेटिंग हो जाती है। यह कॉलेज लड़कियों के लिए भी अच्छा सिद्ध हुआ है।

Delhi Liquor News: दिल्ली वालों ने तोड़ा रिकॉर्ड, केवल 15 दिन में पी गए 2.58 करोड़ शराब की बोतलें, जानिए पूरी डिटेल

जानिए इस कॉलेज का स्थापना दिवस
Gargi College, Delhi University से अटैच महिला टॉप कॉलेजों में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 1967 में हुई थी। यहां आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स, साइंस और एजुकेशन विषय पर सटडी करवाई जाती है। गार्गी कॉलेज को भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा स्टार कॉलेज होने का तंमगा प्रदान किया गया है। गार्गी कॉलेज का नाम गार्गी वाचक्नवी नामक एक प्रबुद्ध महिला के नाम पर रखा गया था। यहां बोटनी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, एलिमेंट्री एजुकेशन, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, साइकोलॉजी, जूलॉजी और वूमेन डेवलपमेंट सेंटर जैसे अन्य सेक्टर है।

Delhi वालों को मिली बड़ी सौगात, शुरु होने जा रही है Air Taxi Service

जानिए यहां का प्लेसमेंट
गार्गी कॉलेज ने 2023 में 200 से अधिक रिक्रूटर को पास होने पर प्लेसमेंट प्रदान कर दिया है। इस कॉलज के दौरान इनका पैकेज 21.50 लाख रुपये सालाना और 5.35 लाख रुपये सालाना था। वर्ष 2021 में Gargi College के टॉप रिक्रूटर कंपनियों में DE Shaw & Co, Accenture, Deloitte, EY, Wipro, KPMG और PwC आदि ने भी अपना योगदान दिया था। 
प्लेसमेंट के अलावा कॉलेज को इंटर्नशिप के लिए 230 से अधिक कंपनियों ने साथ दिया है।से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यहां सबसे अधिक स्टाइपेंड 80,000 रुपये का प्रदान किया गया है।