logo

Hisar मे बिजली के 8 बड़े खंभो से एल्यूमिनियम की तारें चोरी, देखिये पूरा मामला

Haryanaudpate News. हिसार के सुलखनी गाँव मे बाढ़ निकासी के लिए लगाए गए पंपों को चलाने के लिए बिछाई गई बिजली की लाइन में लगे एल्यूमीनियम के लाखों रुपए की कीमत तार रात को चोरी कर लिए गए । चोरों ने 8 खंभों से बिजली की तार काट ली।

 
Hisar News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा के हिसार के गांव सुलखनी में बाढ़ निकासी के लिए लगाए गए पंपों को चलाने के लिए बिछाई गई बिजली की एलटी लाइन में लगे एल्यूमीनियम के लाखों रुपए की कीमत तार रात को चोरी हो गए. अज्ञात चोर बिजली के 8 खंभों से तारें काट कर ले गए. तार चोरी की सुचना के बाद लाइनमैन सूरजभान मौके पर पहुंचे और तार चोरी की सूचना अधिकारियों को दी.

कैंटर के टायरों के निशान मिले

अन्य खबर- Hisar Police ने चन्दन की लकड़ी के साथ पकड़ा "पुष्पा", ऐसे किया गिरफ्तार

सुलखनी के किसान रमेश ने बिजली निगम को सूचना दी थी कि बिजली के खंभों से बिजली की तारें चोरी कर ली गई हैं. लाइनमैन और अन्य ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पता चला कि चोरों ने रात के अंधेरे में खंभों पर लगी तारों को तेज औजार से काटा और वाहन में डालकर फरार हो गए. मौके पर एक कैंटर के टायरों के निशान मिले हैं. कुछ खंभों पर तारें आधी कटी हुई व लटकी हुई मिली. लेकिन 8 एकड़ तक चोरों ने तारों को साफ कर दिया. बिजली की यह लाइन 11000 वोल्ट की है और फिलहाल इसमें बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही थी.

Hisar News

 

महंगा है एल्यूमीनियम

सुलखनी और इसके आसपास का एरिया बाढ़ प्रभावित एरिया है. यहां हर बार पानी से एक कई एकड़ खेत जलमग्न हो जाते हैं. इसी को लेकर ग्रामीणों की मांग पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने करीब 2 साल पहले सुलखनी में बाढ़ पानी निकासी प्रबंध के लिए बिजली निगम में सड़क मार्ग के साथ पोल लगाकर बिजली की लाइन चालू की थी. जरूरत पड़ने पर ही इसमें बिजली की सप्लाई की जाती थी. यहां से रात को करीब 8 स्पेन चोरी होने की जानकारी विभाग को मिली है.

 

जेई कराएंगे पुलिस में केस दर्ज

बिजली निगम बाडो पट्टी सब डिवीजन के एसडीओ आशीष सोढ़ी ने बताया कि एल्यूमीनियम तार चोरी होने की सूचना उन्हें मिल गई है. कनिष्ठ अभियंता राकेश सैनी को पुलिस में केस दर्ज कराने को कहा गया है. एरिया के लाइनमैन सूरजभान ने बताया कि उन्हें सुबह सुलखनी गांव के किसान रमेश कुमार का फोन आया था. यहां पर बाढ़ पानी निकासी के लिए एलटी की लाइन लगाई गई थी. उसके पोल पर अब तार नहीं है. आठ पोल से तारों को काटा गया है.