logo

VI New Recharge Plan: रोजाना 6 रूपये में ग्राहकों को मिलेगा 1GB डाटा, जानिए इस शानदार प्लान के बारे में

भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटरों में से एक Vodafone-Idea ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. VI की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए चुपचाप एक New Recharge Plan लॉन्च किया गया है.जानिए अधिक डिटेल्स....
 
VI New Recharge Plan: रोजाना 6 रूपये में ग्राहकों को मिलेगा 1GB डाटा, जानिए इस शानदार प्लान के बारे में 

 भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटरों में से एक Vodafone-Idea ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. VI की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए चुपचाप एक New Recharge Plan लॉन्च किया गया है. इस नए रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र 181 रूपये है. बता दें कि यह 4G डाटा वाउचर है. इस प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इस प्लान को बेस प्लान के साथ ही खरीद सकते हैं. इस प्लान के जरिए यूजर्स अपने डेटा Consumption को बढ़ा सकते हैं.

VI ने लांच किया शानदार New Recharge Plan
यदि आप भी घर बैठकर काम कर रहे हैं या फिर Online वीडियो स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, तो आपको ज्यादा Data की आवश्यकता होती है. आज की इस खबर में हम आपको ₹181 में लांच किए गए Vodafone-Idea के नए रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देंगे. Vodafone-Idea का 181 रूपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान का लाभ उठाने के लिए आपको रोजाना 6 रूपये का खर्च वहन करना होगा. इस प्लान में यूजर को 30 दिनों की वैलिडिटी तक रोजाना 1 GB डाटा मिलता है.आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

यह भी पढ़े: Google Pay के अकाउंट मे हो रही है धन वर्षा, किसी को 1000 तो किसी को मिले 80 हजार रूपये

रोजाना 6 रूपये में ग्राहकों को मिलेगा 1GB डाटा 
New Recharge Plan के अनुसार, 1GB डाटा खत्म हो जाने के बाद यह दिन के अंत में रिसेट हो जाता है. यदि आप भी ज्यादा मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते हैं, तो आप भी VI के इस रिचार्ज प्लान का लाभ उठा सकते हैं. VI की तरफ से अभी तक 5G लॉन्च नहीं किया गया है,  यह एक 4G डाटा वाउचर है. यदि आप 5जी सर्विसेज का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप एयरटेल और जियो के प्लान को देख सकते हैं. इस प्लान के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह एयरटेल के 181 रूपये के प्लान की कॉपी है. एक बार फिर VI एक प्रीपेड प्लान लेकर आया है, जो एयरटेल के प्लान के समान ही बेनिफिट देता है. टेल्को को लंबे समय से ग्राहकों को खो रहा है और स्पष्ट रूप से अपने नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर रहा है.

यह भी पढ़े: Hero Xtreme 160R, Pulsar के छक्के छुड़ाने आ रही है, जानिए इसके पावरफुल इंजन एंड स्टाइलिश लुक्स

यह भी पढ़े: HSSC Exam Update: हरियाणा TGT परीक्षा की तारीख में आया बड़ा बदलाव , HSSC अब इस दिन लेगा परीक्षा