logo

HSSC Exam Update: हरियाणा TGT परीक्षा की तारीख में आया बड़ा बदलाव , HSSC अब इस दिन लेगा परीक्षा

HSSC Exam Update के अनुसार, परीक्षाओं का Scheduled जारी कर दिया गया था.  22 April को सुबह व शाम के सत्र में परीक्षा का आयोजन करवाया जाना था. लेकिन अब TGT की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है.जानिए क्या? 

 
HSSC Exam Update: हरियाणा TGT परीक्षा की तारीख में आया बड़ा बदलाव , HSSC अब इस दिन लेगा परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अध्यापकों को एक बड़ा तोहफा दिया था. बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से HSSC Exam में नया  Update किया गया है. TGT की 7441 Post के लिए लिखित परीक्षाओं का Scheduled जारी कर दिया गया था.

इसके अनुसार 22 April को सुबह व शाम के सत्र में परीक्षा का आयोजन करवाया जाना था. खबरें सामने आ रही है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से TGT की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है.

टीजीटी की परीक्षाओं में किया गया बदलाव  

यह भी पढ़े: Royal Enfield Bullet करने वाली है सबसे तगड़ा धमाका, इलेक्ट्रिक बाइक्स ला रही कंपनी
22 व 23 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं को अब 30 अप्रैल, 13 मई व 14 मई को ट्रांसफर कर दिया गया है.

बता दे कि नए शेड्यूल के अनुसार टीजीटी संस्कृत, टीजीटी म्यूजिक तथा टीजीटी उर्दू की परीक्षा 30 अप्रैल व 13 May को आयोजित की जाएगी, पहले यह परीक्षा 22 अप्रैल को होने वाली थी.

इस संबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इसी प्रकार बाकी विषयों की परीक्षा के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है.

HSSC Exam Update करीब 11747 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 

यह भी पढ़े: Royal Enfield को चुनौती देने आ रही है ये शानदार धाकड़ बाइक, जानें कैसे होंगे फीचर्स और कीमत?
आप ये लेख Haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. इसी दिन शाम को टीजीटी Hindi के लिए 1682 और टीजीटी साइंस के लिए 6253 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

इस प्रकार कुल मिलाकर शाम के सत्र में 7930 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 30 अप्रैल को सुबह के सत्र में टीजीटी Math की परीक्षा होगी, जिसमें करीब 11747 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

click here to join our whatsapp group