Income Tax ना भरने पर होगा ये अंजाम, जानिए नियम
Income Tax : इनकम टैक्स न बनने वालों के लिए खबर बहुत काम की होने वाली है आज हम आपको बताएंगे कि जो लोग इनकम टैक्स नहीं भरते हैं उनके क्या नुकसान हो सकते हैं और उन्हें क्या सजा मिल सकती है अगर आप भी इनकम टैक्स से जुड़ी है डिटेल जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए पूरी विस्तार से

Haryana Update : Tax भरने वाले देश के रिवेन्यू में योगदान देते हैं, वहीं कर चोरी करने वाले या Tax न भरने वाले राजस्व को चूना लगाते हैं। ऐसा करने वालों के लिए सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है। समय पर Tax भरकर कई तरह की कार्रवाई व परेशानी से बचा जा सकता है। Taxpeyars को Tax से जुड़े कई Rules के बारे में जानकारी नहीं होती है। Income Tax अधिनियम के अनुसार सभी करदाताओं को Tax return File करना अनिवार्य है। IT Department ने Tax न भरने वालों के लिए जरूरी अपडेट दिया है।
Tax Regime चुनने का मिलता है विकल्प-
Tax से जुड़े नियम-कानूनों के बारे में Taxpeyars को जानना चाहिए, ताकि उनको कोई दिक्कत ना हो। अब तो IT Department Taxpeyars को अपनी आय अनुसार Old व न्यू Tax Regime (Income Tax Regime) के बीच बेहतर ऑप्शन को चुन सकते हैं।
जानिए New Tax Regime के तहत Tax Slabe-
3 Lakh रुपए सालाना तक : 0 Tax
3 Lakh से 7 Lakh रुपए सालाना तक : 5 %
7 Lakh से 10 Lakh रुपए सालाना तक : 10 %
10 Lakh से 12 Lakh रुपए सालाना तक : 15 %
12 Lakh से 15 Lakh रुपए सालाना तक : 20 %
15 Lakh रुपए सालाना से ऊपर : 30 %
नोट : Income Tax की New Tax Regime में 75,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलता है।
जानिए क्या है Old Tax Regime के तहत Tax Slabe-
2.5 Lakh रुपए तक सालाना इनकम: 0 Tax
2.5 Lakh से 5 Lakh रुपए तक सालाना Income : 5 %
5 Lakh से 10 Lakh रुपए तक सालाना Income : 20 %
10 Lakh रुपए से अधिक सालाना Income : 30 %
नोट : Old Tax रिजिम की व्यवस्था के तहत 5 Lakh तक की सालाना Income पर Tax छूट है। 5 Lakh रुपए तक की Income वाले लोग की ACT 87ए के तहत 12,500 रुपए की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
देरी से Tax भरने पर लगेगा इतना जुर्माना-
अगर आप Tax का भुगतान नहीं करते हैं तो इससे आपको कई मुश्किलें हो सकती हैं। आपको बता दें कि Tax जमा करने की फिक्सड डेट तक Income Tax return File न करने पर जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है। अगर आपकी कुल Income 5 Lakh रूपये है तो आपको 1000 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, आपकी कुल Income 5 Lakh रुपए से अधिक है तो आपको तकरीबन 5,000 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा।
अनपेड Tax पर लगता है इतना ब्याज-
Tax के Rules के तहत अनपेड Tax पर ब्याज लगाया जाता है। Income Tax की ACT 234ए के तहत अगर Income Tax return File करने में देरी हो जाती है तो इसके लिए 1 % प्रति माह की दर से ब्याज वसूला जाता है। ACT 234बी अनपेड एडवांस Tax के लिए 1 % प्रतिमाह की दर से ब्याज लगता है, वहीं Income Tax की ACT 234सी के तहत एडवांस Tax किस्तों को देर से जमा करके यानी डिफर्मेंट पर लागू होती है।
क्यों जारी किया जाता है डिमांड नोटिस -
अगर आप समय के भीतर Tax का भुगतान नहीं करते हैं तो इसके लिए आपके खिलाफ Income Tax डिपार्टमेंट ACT 156 के तहत एक डिमांड नोटिस जारी किया जा सकता है, जिसमें तय समय सीमा दी गई होती है और Taxpeyars को इसी समय-सीमा के भीतर बकाया राशि का भुगतान करना होता है। अगर Taxpeyars इनकी अनदेखी करता है तो इस पर उनके खिलाफा कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
कर चोरी पर Penalty का भुगतान-
कर चोरी यानी Tax इवेजन, को जानबूझकर किया जाए चाहे अनजाने में Taxpeyars को दोनों के लिए ही Penalty का भुगतान करना पड़ेगा। अगर आप Income Tax भरते समय गलत जानकारी देते हैं तो इसपर ACT 270ए के तहत कम रिपोर्ट किए गए Tax का 50 % से 200 % तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
8th Pay Commission : क्या वेतन में सचमुच होगी 186% की बढ़ोतरी ?
संपत्तियों को किया जा सकता है जब्त-
अगर आप बार-बार IT Department के नोटिस का अनुपालन कर रहे हैं तों इस दशा में Income Tax डिपार्टमेंट बकाया राशि वसूलने के लिए प्रॉपर्टी और गाड़ियों जैसी संपत्तियों को जब्त कर सकता है। वहीं , गार्निशमेंट की बात करें तो यह वसूली का एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए Income का एक हिस्सा सीधे वेतन या भुगतान से काटा जाता है।
क्रेडिट स्कोर हो सकता है खराब-
अगर आप समय पर Tax का भुगतान नहीं करते हैं तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है। क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और इससे भविष्य में आपका लोन लेना या उधार (क्रेडिट) लेना मुश्किल हो सकता है। गंभीर मामलों में, विदेश मंत्रालय पासपोर्ट जारी करने को रद्द कर सकता है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधित हो सकती है।
जाना पड़ सकता है जेल-
कर चोरी जैसे जरूरी मामलों में बात Court तक जा सकती है और आपके खिलाफ Court केस हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप आपको कर चोरी के केस में भारी जुर्माना और तीन महीने से सात साल तक की कैद हो सकती है।
नॉन कंप्लायंस को ऐसे सुधारें-
बिलेटेड return - आप नॉन कंप्लायंस को सुधारने के लिए return File करने की तय तारीख के बाद बिलेटेड return File कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है और इस पर थोड़ा ब्याज लग सकता है।
रिवाइज्ड return - अगर आपके return में गलती हुई है, इसके सुधार के लिए तो आप रिवाइज्ड return File कर सकते हैं।
वॉलेंटरी डिस्क्लेमर स्कीम्स - Income Tax डिपार्टमेंट समय-समय पर Taxpeyars के लिए स्कीम लाता है, एक ऐसी ही स्कीम है वॉलंटरी डिस्क्लेमर स्कीम्स यानी स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजनाएं, जिसको IT Department द्वारा चलाया जाता है। इस स्कीम के तहत Taxpeyars को जुर्माना देकर खुद की इच्छा से अघोषित Income का खुलासा करने की इजाजत दी जाती है। इससे उनकी खुद की इच्छा से बिना घोषिट Income को कानूनी दायरे में लाया जाता है उसके बाद उसपर उनको Income Tax भरने का मौका मिलता है।