logo

Sensex-Nifty Today: लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स मे 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी नीचे

Sensex-Nifty Today Share Market: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को Share Market लाल निशान के साथ खुला.
 
sensex nifty

Business News: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को Share Market लाल निशान के साथ खुला. Sensex जहां 302.97 अंको की गिरावट के साथ 60730.58 के स्तर पर खुला वहीं Nifty भी 95.80 अंक टूटकर 18061.20 के स्तर पर खुला. आज के Trading सेशन में 935 शेयरों में खरीदारी है और 935 शेयरों में बिकवाली है. जबकि 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. बता दें कि इससे पहले, बुधवार को भी भारतीय बाजार (Indian Stock Market) गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स करीब 150 अंक और निफ्टी 46 अंक टूटकर बंद हुआ था. 

Nifty Gainers and Losers


निफ्टी गेनर्स की बात करें तो सिप्ला, डिविस लैब्स, एचयूएल, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक निफ्टी गेनर्स में शामिल हैं और निफ्टी लूजर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी लूजर्स में शामिल हैं.

Upcoming IPO: Keystone Realtors का आईपीओ खुलेगा 14 नवंबर को, कंपनी जुटाना चाहती है 635 करोड़ रुपये


US Share Market


इससे पहले, अमेरिकी बाजार भी करीब 2 से 2.5 फीसदी गिरे. Dow Jones 650 अंक और Nasdaq 260 अंक लूढ़ककर दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए. वहीं, SGX निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिली.  यह करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 18150 के आसपास है.

today | sensex

bse sensex

sensex today india

sensex 50

sensex 100

sensex moneycontrol

click here to join our whatsapp group