logo

Indian Railways Alert: आज 3.30 घंटे बंद रहेगा रेलवे का रिजर्वेशन सिस्टम, बुक नहीं होंगे टिकट, ये है Reason

इस अवधि में आप न तो टिकट कैंसल करवा पाएंगे और न ही टिकट रिजर्वेशन करवा पाएंगे, यही नहीं, आप इस इस दौरान सीटों की ऑनलाइन बुकिंग, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ या ईडीआई सेवाओं का लाभ भी हासिल नहीं कर पाएंगे
 
Indian Railways Alert

Indian Railways Alert: अगर आप रेलवे से सफर करते हैं तो आपके लिए बहुत काम की खबर है. असल में रेलवे की पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस (PRS) 22 और 23 अप्रैल को करीब साढ़े तीन घंटे के लिए बाधित रहेगी.

रेलवे (Indian Railways) से मिली जानकारी के मुताबिक आप 22-23 अप्रैल को 139 नंबर पर कॉल करने पर ट्रेन के परिचालन (Passenger Reservation System) से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकेगी.

इस दौरान आप दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाकर न तो कोई टिकट बुक करवा सकते हैं और न ही रद्द. करीब साढ़े तीन घंटे तक परेशानी झेलने के बाद यह सुविधा फिर से बहाल हो जाएगी. 

नहीं करवा पाएंगे रिजर्वेशन-कैंसलेशन

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक डेटाबेस कंप्रेशन एक्टिविटी को अपडेट करने की वजह से पीआरएस सिस्टम (Passenger Reservation System) अस्थाई तौर पर बाधित रहेगा.

Also Read This News : BPL Ration Card और Ayushman Card की दूसरी लिस्ट हुई जारी, Direct Link से देखें अपना नाम

इस वजह से दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं 22 अप्रैल को रात 11.45 बजे से लेकर 23 अप्रैल 2023 को तड़के सुबह 3.15 बजे तक बंद रहेगी. इन 3.30 घंटे के दौरान लोग पूछताछ सेवा, रिजर्वेशन, कैंसलेशन, इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे. 

आखिर क्या होता है PRS सिस्टम?

रेलवे (Indian Railways) अधिकारी के अनुसार हर रेलवे स्टेशन पर ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग के लिए पीआरएस सिस्टम होता है. इस सिस्टम (Passenger Reservation System) की मदद से ही रेलवे की टिकट प्रणाली काम करती है. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर रिजर्वेशन, पूछताछ सिस्टम, कैंसलेशन जैसे काम किए जाते हैं.

Also Read This News : Govt Jobs : ड्राफ्ट्समैन सहित इस पद पर भी हो रही है भर्ती, आवेदन से पहले जान लें पूरी प्रक्रिया

काम का बोझ बढ़ने की वजह से इस पर भारी वर्कलोड होता है, जिसके चलते उसे समय-समय पर अपग्रेड करते रहना बहुत जरूरी होता है. इसके अपडेट होने के बाद सर्विस फास्ट हो जाती है और बुकिंग की स्पीड में तेजी आती है

click here to join our whatsapp group