logo

HSSC CET Govt Job: हरियाणा में ग्रुप सी व डी के पदों पर 31000 से अधिक नौकरियां, बढाई आवेदन की तारीख

ग्रुप सी पदों पर जो नौकरी चाहते हैं उन्हें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई 2023 है.HSSC CET Govt Job की पूरी जानकारी के पढिये पूरी खबर...
 
HSSC CET Govt Job: हरियाणा में ग्रुप सी व डी के पदों पर 31000 से अधिक नौकरियां, बढाई आवेदन की तारीख

HSSC CET Govt Job: हरियाणा में ग्रुप सी पदों पर 31000 से अधिक नौकरियां हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.(HSSC CET Govt Job) ग्रुप सी पदों पर जो नौकरी चाहते हैं उन्हें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई 2023 है.

यह भी पढ़े: HSSC ने CET Mains परीक्षा में किया बड़ा बदलाव, देखिए क्या है नया अपडेट

ऑफलाइन लिखित परीक्षा में बैठने का मौका सीईटी स्कोर की मेरिट लिस्ट के अनुसार मिलेगा. (HSSC CET Govt Job)कुल रिक्तियों में से 6392 सीटें कॉमन ग्रेजुएट लेवल, 5762 हायर सेकेंडरी लेवल, 1647 पद स्टेनोग्राफर, 2063 पद फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर, 6486 पद असिस्टेंट लाइनमैन/शिफ्ट अटेंडेंट/इलेक्ट्रिशियन, 1554 स्टाफ नर्स और 880 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल) हैं.

पास होने के लिए इतने मार्क्स हैं जरूरी(HSSC CET Govt Job)

ग्रुप सी भर्ती परीक्षा दो सेक्शन में होगी- लिखित और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया. यह कुल 100 नंबर की होगी. पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50% और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों केा 40% मार्क्स पाने होंगे.

यह भी पढ़े:Haryana CET Group C Registration Update: HSSC ने CET के बेस पर ग्रुप C और D के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करे रजिस्ट्रेशन

click here to join our whatsapp group