PNB ग्राहक होंगे मालामाल, निवेश करने पर मिलेगा डबल रिटर्न, जल्दी देखिए डिटेल्स
आने वाले दिनों में शेयर मार्कट में तेजी आ सकती है। वहीं इस हफ्ते गुरुवार को बाजार ने काफी मजबूती के साथ में बिजनेस करना शुरु किया था। वहीं pnb बैंक के द्वारा साधारण FD की ब्याज दर में 45 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है।

PNB Update: शेयर मार्केट में पिछले तीन दिनों से तगड़ी गिरावट देखी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हफ्ते के आखिरी तक इस गिरावट में कमी आ सकती है। पूरी दुनिया के मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के दम पर ये कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले दिनों में शेयर मार्कट में तेजी आ सकती है। वहीं इस हफ्ते गुरुवार को बाजार ने काफी मजबूती के साथ में बिजनेस करना शुरु किया था। लेकिन हफ्ते आखिरी तक Share Market में तगड़ी गिरावट देखी गई और SGX Nifty काफी मजबूत दिखें।
हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
बता दें इस समय पूरी दुनियाभर में शेयर मार्केट में खरीदारी हो रही है। इससे मार्केट को काफी अच्छा सपोर्ट मिलेगा। वहीं एशिया की बात करें तो जापान के निक्केई और कोरिया के केस्पी में काफी तेजी देखी गई है। वहीं अमेरिकी मार्केट में काफी मजबूती दिख रही है। इससे Dow Jones 115 नंबर बढ़कर 33,535 पर जा पहुंचा है। वहीं Nasdaq शेयर 188 से सीधे 12688.80 नंबर पर बिजनेस कर रहा है।
यह भी पढ़े: देश में होने जा रही है फिर से Notebandi! अब फिर से होंगी मुश्किले खड़ी, 2000 के नोट बंद
मार्केट में दिख रही है तेजी
बता दें बीते 3 दिनों से गिरावट के बाद शेयर मार्केट में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स काफी सही क्लोज हुए हैं। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार से मिलेजुले संकेतों के बीच में घरेलू मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स में आखिरी ट्रेडिंग सेशन में खरीदारी की वजह से 297.94 अंक यानि कि 0.48 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 61,729.68 पर बंद हुआ है।
पीएनबी को हुआ तगड़ा फायदा
यह भी पढ़े: IAS Interview-Questions: कोन सी चीज लड़की की लाल होती है ओर लड़के की काली होती है? जानिए जवाब
वहीं PNB के लाभ की बात करें तो इस मार्च में 5 गुना बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा PNB ने 444 दिनों की एफडी की ब्याज दरों में तगड़ा इजाफा कर दिया है। बैंक के द्वारा साधारण FD की ब्याज दर में 45 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद में ब्याज की दर में 6.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ में 7.25 फीसदी हो गया है। वहीं इस समय बुजुर्गों की एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों को 7.30 फीसदी से 7.75 फीसदी कर दिया है।