Bank Alert: बंद हो सकती है आपकी UPI सेवाएं, 31 दिसंबर से पहले करना होगा यह काम, जानें डिटेल

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि NPCI ने UPI को लेकर बड़ा कदम फठाया है। UPI का परिचालन करने वाले संस्थान ने PhonePe और Google Pay और बैंकों को कहा कि जेन UPI ID का उपयोग 1 साल से नही हो रहा उन UPI ID को वे बंद कर दे। NPCI ने कहा कि UPI ID उपयोग करने वालों को ईमेल या मैसेज के जरिए बता दिया जाए। NPCI ने इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है।
जानें कैसे रुकेगी गलत ट्रांजेक्शन
आपको बता दे कि अगर आप ने 1 साल तक पेमेंट का आना या जाना नही किया ते आपकी UPI ID को बंद कर दिया जाएगा। 2024 सो आप इन आईडी से ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। NPCI को गलत ट्रांजेक्शन की बहुत सी फरियाद मिली हैं। इसलिए NPCI नें एक निर्णय लिया। जब आप आपना मोबाइल नंबर बदलते है। उस नंबर से जुड़ी यूपीआईडी को बंद नहीं करते हैं। फिर नह यह नंबर किसी और को मिल जाता है और UPI ID वहां एक्टिवेटेड ही रहती है। फिर उस नंबर पर किसी ने पैसे भेजे तो वह उस इंसान को मिलेंगे जिसके पास अब वह नंबर होगा।
जानें UPI का पूरा नाम
आपको बता दे कि UPI का पूरा नाम Unified Payment Interface है। UPI से आप ऑनलाइन पेमेंट बडी आसानी से कर सकते है। UPI का निर्माण कार्य और चलाने का कार्य NPCI करती है। आप Google pay, Phone Pay या किसी भी बैंक की ऐप से UPI ID लेकर इसका उपयोग कर सकते हैं। UPI के यूज के लिए आपको कोई एडिशनल चार्ज नहीं देना पडता है। NPCI के इस निर्णय के बाद ट्रांजेक्शन ज्यादा सुरक्षित होने की उम्मीद है। औप साथ ही गलत ट्रांजेक्शन पर भी रोक लगेगी। आप जान ले कि आप 1 साल तक कोई क्रेडिट या फिर डेबिट नहीं हुआ तो UPI आईडी को बंद कर दिया जाएगा।