logo

LIC इस पॉलिसी ने लोगो को किया मालामाल, इतने पैसे निवेश करने पर मिलेंगे 91 लाख, जाने पूरी डिटेल्स

अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो एलआईसी की ये पॉलिसी काफी कमाल की है। एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने से आपके घर में धन वर्षा होगी।
 
Hero HF Deluxe

 LIC Policy: अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो एलआईसी की ये पॉलिसी काफी कमाल की है। एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने से आपके घर में धन वर्षा होगी। यानि कि भविष्य में आने वाली जरुरतें आसानी से पूरी हो सकेगी। बता दें एसआईसी की इस खास पॉलिसी के बारे में बात करें तो इसमे आपको निवेश करने पर पूरे 91 लाख रुपये मिलते हैं। इस खास पॉलिसी का नाम धन वर्षा योजना (Dhan Varsha Yojana) है। इस पॉलिसी में आपको ज्यादा पैसों को निवेश करने की जरुरत नहीं होती है। बस छोटी सी आयु से इस पॉलसी में निवेश करना होता है। इस पॉलिसी की खासियत हैं कि आप इससे मोटा फंड बना सकते हैं। जिससे काफी अच्छे रिजल्ट आते हैं।

SBI खाताधारक में दौड़ पड़ी ख़ुशी की लहर, बैंक की तरफ से मिल रहा है कम ब्याज पर जबरदस्त लोन !

जानकारी के लिए बता दें एसआसी की धन वर्षा पॉलिसी में आपको 10 गुना तक लाभ मिलता है। आप इसमें लंबे वक्त के लिए सेविंग कर सकते हैं। इसके साथ में आप जीवन बीमा में मिलने वाले फायदों का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है। एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी सेविंग, व्यक्तिगत, जीवन बीमा पॉलिसी है। ये पॉलिसी ग्राहकों को सुरक्षा के साथ में सेविंग भी देती है।

जानें कौन उठा सकता है पॉलिसी का लाभ

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here

Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here

हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

बता दें अगर आप 15 सालों के लिए पॉलिसी लेना चाहत हैं तो पॉलिसी लेने वाली आयु 3 साल की हो और 10 साल की पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 8 साल की आयु होनी चाहिए। 35 साल आयु होने के बाद आप 10 फीसदी के साथ में 15 साल की पॉलिसी ले सकते हैं।

बता दें एलआईसी की इस पॉलसी में बहुत ही कम आयु में निवेश कर सकते हैं। ये पॉलिसी सिंगल प्रीमियम, पर्सनल, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और बजट योजना है। इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन नहीं करा सकते हैं इसको सिर्फ ऑफलाइन की कराया जा सकता है।

पॉलिसी में नॉमिनी को होता है लाभ

बैंक ऑफ़ बडोदा की तरफ से आई बम्पर पदों पर भर्ती, इस तरह भरें आवेदन फॉर्म !

अगर आप एलआईसी की ये पॉलिसी लेना चाहते हैं तो इसे आप ऑफिस में जाकर ही करा सकते हैं। इस पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है। यदि पॉलिसी के दौरान पॉलिसीधारक की मौतो हो जाती है तो पॉलिसीधारक के नॉमिनी को इसका सारा पैसा दे दिया जाता है।

फटाफट जानें कैसे बनेंगे 91 लाख

वहीं यदि पॉलिसीगहोल्डर की मौत 10वीं पॉलिसी में हो जाती है तो नॉमिनी को 91,49,500 रुपये मिलेंगे। यह पॉलसी पूरी होने पर एक गारंटी रकम भी देती है यदि आप कम आयु में निवेश प्रक्रिया शुरु करते हैं तो आप 10 लाख रुपये जमा करके बाद में रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

click here to join our whatsapp group