logo

Gold Price: होली पर सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानिए नए रेट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की चौथी सीरीज के लिए सरकार जल्द सब्सक्रिप्शन शुरू करने वाली है. 6 मार्च 2023 को आप गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं. निवेशकों के पास 10 मार्च 2023 तक मौका है. भारत सरकार की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ये बॉन्ड जारी करेगा.
 
Gold Price: होली पर सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानिए नए रेट

Sovereign Gold Bond Scheme: अगर आप होली (Holi 2023) या शादी सीजन में सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये खास मौका है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की चौथी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मार्च 2023 को खुल रही है. निवेशकों के पास 10 मार्च 2023 तक गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका है.

 

 

भारत सरकार की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ये बॉन्ड जारी करेगा. RBI ने बॉन्ड का इश्यू प्राइस ₹5,611 प्रति ग्राम तय किया. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 2022-23 (सीरीज-IV) में बॉन्ड खरीदने की लास्ट डेट 14 मार्च, 2023 है. इसका मतलब कि 10 ग्राम के लिए आपको 56,110 रुपये खर्च करने होंगे.


सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) योजना में निवेशक सोमवार से फिर निवेश कर सकेंगे. पांच दिन के लिये खुल रहे स्वर्ण बॉन्ड के लिये कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2022-23 की चौथी श्रृंखला के तहत स्वर्ण बॉन्ड योजना खरीद के लिये छह मार्च से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध होगी. इसके लिए निर्गम मूल्य 5,611 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है.

ऑनलाइन आवेदन पर ₹50/ ग्राम की छूट
बयान के अनुसार, ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से स्वर्ण बांड के लिये आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिये निर्गम मूल्य 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा. इस तरह के निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,561 रुपये प्रति ग्राम है.

केंद्रीय बैंक दरअसल भारत सरकार की तरफ से स्वर्ण बॉन्ड जारी करता है. ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है. अभिदान की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, एचयूएफ के लिये चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है.सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर, 2015 में लाई गई थी.

click here to join our whatsapp group