logo

23 साल से Toilet Paper खा कर जिंदा है ये महिला, वजह है बड़ी अजीब

खाना लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है. इसके बिना तो इंसान महज कुछ दिनों तक ही जिंदा रह सकता है. हालांकि वो बात अलग है कि कुछ लोग जिंदा रहने के लिए खाते हैं तो कुछ लोग खाने के लिए जिंदा रहते हैं.
 
23 साल से Toilet Paper खा कर जिंदा है ये महिला, वजह है बड़ी अजीब

 वैसे खाने को लेकर कई लोगों के अलग-अलग शौक होते हैं. कोई घर का सादा खाना पसंद करता है तो किसी को होटल का मसालेदार खाना ही पसंद आता है. वैसे कुछ लोगों को अजीबोगरीब चीजें खाने का भी शौक होता है. आजकल ऐसी ही एक महिला की चर्चा खूब हो रही है, जिसे ऐसी चीज खाने की आदत है, जिसके बारे में जानकर ही लोग नाक-भौं सिकोड़ लेते हैं.


दरअसल, अमेरिका के शिकागो की रहने वाली एक महिला अपने घर का टॉयलेट पेपर ही खा जाती है. आमतौर पर लोग टॉयलेट पेपर वॉशरूम में इस्तेमाल करने के लिए खरीद कर लाते हैं, लेकिन ये महिला इसके साथ-साथ टॉयलेट पेपर अपने खाने के लिए भी खरीद कर लाती है. वह टॉयलेट पेपर के रोल्स को ऐसे मजे से खाती है, जैसे कि चपाती और सलाद खा रही हो.

महिला का नाम केशा है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, केशा को टॉयलेट पेपर खाने की ऐसी लत लगी है कि उसे हर दिन कम से कम टॉयलेट पेपर का आधा रोल तो चाहिए ही चाहिए, वरना उसका दिन ही अच्छा नहीं गुजरता. केशा की उम्र फिलहाल 47 साल है और आपको जानकर हैरानी होगी कि उसे टॉयलेट पेपर खाते 23 साल हो चुके हैं. वह अपनी इस अजीबोगरीब लत को छोड़ ही नहीं पाती है.

केशा की उम्र जब 34 साल थी, तब वह TLC के शो My Strange Addiction में नजर आई थीं. तब उन्होंने अपनी इस अजीबोगरीब लत यानी टॉयलेट पेपर खाने के बारे में बताया था. उनका कहना था कि उन्हें टॉयलेट पेपर खाने की लत तब लगी थी, जब वह महज छठी क्लास में पढ़ती थीं, लेकिन वह अपने माता-पिता से अलग रहती थीं, अपनी दादी और बुआ के साथ.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका कहना है कि टॉयलेट पेपर जीभ पर रखते ही ‘हवा मिठाई’ की तरह गल जाता है और यही चीज उन्हें अच्छी लगती है. उन्होंने बताया कि वह टॉयलेट पेपर की 2-4 नहीं बल्कि 75 शीट्स खा जाती हैं. साल 2010 से अब तक वह 500 किलो से भी अधिक टॉयलेट पेपर खा चुकी हैं. हालांकि इससे उनके पेट में दर्द भी होता है, लेकिन फिर डॉक्टर को दिखा लेती हैं और सबकुछ ठीक हो जाता है. कई बार उनकी काउंसिलिंग भी हो चुकी है, जिससे उनका टॉयलेट पेपर खाना कम तो हुआ है, लेकिन वह चाहकर भी पूरी तरह से इसे छोड़ नहीं पा रही हैं. वैसे मेडिकल टर्म में उनकी इस हालत को जाइलोफैगिया यानी xylophagia कहा जाता है. यह एक ईटिंग डिसऑर्डर है.

click here to join our whatsapp group