IRCTC Tour Package: अगर आप भी करना चाहते है दक्षिण भारत के इन मंदिरों के दर्शन, तो भारतीय रेलवे लेकर आया है किफायती पैकेज, जानें डिटेल

Haryana Update News:आपको जानकर खुशी होगी कि आप South india के प्रमुख मंदिरों का दर्शन करने की सोच रहे है तो भारतीय रेलवे आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय रेलवे आपको South india घूमनें का मौका भारत गौरव ट्रेन से दे रहा है। यह South india के पैकेज में आपको मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम प्रसिद्ध मंदिरो के दर्शन कराए जाएंगे। इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 दिसंबर को मालदा टाउन से होगी। इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री IRTCT की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। यात्रा में खाने-पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है।
जानें किराया व सुविधाए
आपको बता दे कि भारतीय रालवे नें दक्षिण भारत टूर की यात्रा के लिए ट्रेन में 3 श्रेणी में टिकट रखा गया है। आप नें इकोनॉमी श्रेणी के तहत बुकिंग कराते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 22,750 रुपये टिकट का देना होगा। स्टैंडर्ड श्रेणी के तहत बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 36,100 रुपये टिकट का देना होगा। कंफर्ट श्रेणी के तहत बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 39,500 टिकट का देना होगा। इसमें कैटेगरी के हिसाब से एसी और नॉन-एसी होटल में रात को रुकने की व्यवसथा भी मिलेगी। साथ ही इसमें नाश्ता, लंच और डिनर की सुविधा भी मिलेगी।
South Indian Tour Package: अगर आप भी उठाना चाहते हो लुफ्त इन सूंदर जगहों का, तो जल्द कराएं बुकिंग
जाने किन मंदिरों के कराएगे दर्शन
आपको बता दे कि सबसे पहले रेनिगुंटा: तिरुपति बालाजी मंदिर,रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर,कुदालनगर: मीनाक्षी अमन मंदिर, कन्याकुमारी: कन्याकुमारी मंदिर,त्रिवेंद्रम: श्री पद्मनास्वामी मंदिर,विवेकानंद रॉक, मरकापुर: मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर।