logo

LIC की इस पॉलिसी में 27 हजार निवेश करने पर जाओगे मालामाल, मिलेंगे पुरे 10 लाख

LIC के पास एक ऐसी ही खास पॉलिसी हैं जिसका नाम एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (LIC New Jeevan Anand) है। इसलिए ये पॉलिसी न सिर्फ निवेशक को सुरक्षा देती है बल्कि सेविंग भी देती है। इस स्कीम में निवेशक को बोनस भी मिलता है। चलिए इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानते हैं।

 
LIC

LIC New Jeevan Anand: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के पास ऐसी खास स्कीम हैं जो कि सुरक्षित निवेश करने के साथ में बेहतर रिटर्न देती हैं। इसमें कुछ पॉलिसी में बेहतर सुरक्षा मिलती हैं, कुछ स्कीम में अच्छी खासी सेविंग मिलती है। अगर ये दोनों एक ही पॉलिसी में मिलें तो आपकी लॉटरी निकल सकती हैं। दरअसल LIC के पास एक ऐसी ही खास पॉलिसी हैं जिसका नाम एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (LIC New Jeevan Anand) है। इसलिए ये पॉलिसी न सिर्फ निवेशक को सुरक्षा देती है बल्कि सेविंग भी देती है। इस स्कीम में निवेशक को बोनस भी मिलता है। चलिए इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Haryana Free Cycle Yojana: हरियाणा सरकार साइकिल खरीदने के लिए सरकार देगी 3000 रुपये, यहां से करे आवेदन

LIC New Jeevan Anand की कुछ खास बातें

अगर आप एलआईसी की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी आयु 18 साल से 50 साल होनी चाहिए। इसके साथ में इस पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रुपये तक का समएश्योर्ड लेना चाहिए। वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं तय की गई है। इसलिए आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी में निवेश करने की अवधि 15 से 35 साल की है। इस पॉलिसी के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लीकेशन कर सकते हैं। पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान की बात करें तो इसमें सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसमें आप 3 साल के बाद आप पॉलिसी से लोन ले सकते हैं।

LIC पॉलिसी में कैसे मिलेगा 10 लाख का लाभ

Free Bijli Bill: 25 साल तक इलेक्ट्रिसिटी बिल का नो टेंशन, सरकार करेगी आपकी मदद

मान लें पॉलिसी आप 25 साल की आयु में पॉलिसी लेते हैं जो कि 5 लाख का 21 साल का प्लान है। ऐसे में उनका सालना प्रीमियम 27010 रुपये होगा। उन्हें यह राशि 21 किस्तों में जमा करनी होगी। ऐसे में उनका कुल निवेश 5.67 लाख रुपये होगा। सिंपल रिवर्सनरी बोनस का भी लाभ होता है अभी ये करीब 48 रुपये 1000 रुपये है, जो कि हर साल 24 हजार रुपये हो जाएगा। यानि कि 21 साल होने पर कुल 504000 रुपये होगा। इसके बाद फाइनल एडिशनल बोनस 20 रुपये 1000 रुपये के हिसाब से होगा। इस हिसाब से 5 लाख पर करीब 10 हजार रुपये होगा।

मैच्योरिटी पर मिलेगा इतना लाभ

सभी बोनस को जोड़ने के बाद 21 साल पूरे होने पर पॉलिसी धारक को 10 लाख रुपये से अधिक का लाभ मिल जाएंगा। यदि मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक की मौत होती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड यानि कि 5 लाख रुपये मिलेंगे। पॉलिसीधार की मौत होने पर बीमा राशि का 125 फीसदी रकम बोनस के साथ में नॉमिनी को मिलता है।

मिलेगा टैक्स का लाभ

वहीं निवेश को इनकम टैक्स नियम की धारा 80सी के तहत प्रीमियम भुगतान करने पर टैक्स का लाभ मिलता है। मैच्योरिटी या फिर मौत होने पर रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

click here to join our whatsapp group