logo

क्या आप जानते जिस भारतीय करेंसी INR के नोट का आप यूज करते हैं, उन्हे छापने मे कितना खर्च आता है? आइए जानते हैं

INR Notes Printing Cost: इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहें है कि भारतीय करेंसी के एक नोट को छापने मे सरकार को कितना पैसा लगाना पड़ता है.
 
inr printing cost

INR Currency Printing Cost: क्या आप जानते हैं कि आप जो रुपयों के नोट खर्च करते हैं, उन्हे प्रिंट करने मे सरकार को कितना प्रिंट कोस्ट देनी पड़ती है. अगर नहीं तो आईए जानते हैं: 

इस लेख मे हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत सरकार को भारतीय करेंसी नोट प्रिंट करवाने मे कितने पैसे खर्च करने पड़ते हैं:

सबसे पहले शुरूआत करते हैं छोटी करेंसी से यानि 10 के नोट से, बता दें कि 10 रुपये के एक नोट को छापने मे 1.01 रुपये खर्च करना पड़ता है.

INR Currency Printing Cost: 

उसके बाद बात करते हैं 20 रुपये के नोट कि तो एक नोट को प्रिंट करने मे, तो बता दें इसे छापने मे 10 के नोट से कम खर्च आता है, ऐसा दावा आईटीआई की एक रिपोर्ट मे भी किया गया है. 20 के नोट को छापने मे 1 रुपया खर्चा आता है.

50 रुपये के एक नोट को प्रिंट करने मे फिलहाल 1.13 रुपये खर्चा आता है.

आगे बात करते हैं 100 रुपये के नोट कि तो 100 के एक नोट को प्रिंट करने मे 1.51 रुपये खर्च होते हैं.

बात करें 200 रुपये के नोट कि तो इसे छापने मे 2.93 रुपये का खर्च होता है.

500 रुपए के एक नोट को छापने का खर्चा 2.94 रुपए आता है.

वहीं अब बात करते हैं 2000 रुपये के नोट कि जिसे आरबीआई ने 19 मई को प्रचलन से बाहर करने की घोषणा की थी. इस एक 2000 रुपये के एक नोट को प्रिंट करने मे 3.54 रुपये लागत आती है.

click here to join our whatsapp group