logo

Home Loan Insurance: क्या होता है होम लोन प्रोटेक्शन, जाने क्या है इसके फायदे

Home Loan : आज के समय मे होम लोन इंश्‍योरेंस जरुरी है। यह आपके लोन का प्रोटेक्‍शन प्‍लान है। अगर लोन लेने वाले की अकासमत मृत्यु हो जाती है तो बाकी बची हुई किस्तो की भरपाई इसी बीमे द्वारा की जाती है।ऐसा करने से आपके घर को कोई नुकसान नही पहुंचा सकता

 
Home Loan

 Haryana Update News: एक अच्छा घर खरीदने का सपना हर इंसान का होता है। लेकिन आज के समय मे अपना घर खरीदना आसान बात नहीं है। मकान खरीदने के लिए इतनी पूंजी का आवश्यकता होती है की जो आम आदमी के लिए जमा कर पाना बहुत मुश्किल  है। यही वजह है कि लोगों को बैंक से होम लोन लेना काफी पसंद आता है क्‍योंकि इसके जरिए उनकी जरूरत भी पूरी हो जाती है और लोन के तौर पर ली गई रकम को वो आसानी से किस्‍तों में चुकाते रहते हैं। लेकिन सोचने वाली बात यह है की अगर ऐसे में लोन लेने वाले शख्‍स की किसी दुर्घटना के चलते मृत्‍यु हो जाए, तो लोन की राशि का भुगतान कौन करेगा। भुगतान न करने पर उस मकान या प्रॉपर्टी को खोना पड़ सकता है। लेकिन इस स्थिति से होम लोन इंश्‍योरेंस आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकता है।

Home Loan : अब आधी कीमत पर पड़ेगा घर, ये है नया होम लोन सिस्टम

जानिए होम लोन इंश्‍योरेंस के बारे मे 

आपको बता दे की आज के समय मे होम लोन इंश्‍योरेंस  जरुरी है। यह आपके लोन का प्रोटेक्‍शन प्‍लान है। अगर लोन लेने वाले की  अकासमत मृत्यु हो जाती है तो बाकी बची हुई किस्तो की भरपाई इसी बीमे द्वारा की जाती है।ऐसा करने से आपके घर को कोई नुकसान नही पहुंचा सकता। आपका घर एकदम सेफ हो जाता है। इससे लोन डिफॉल्ट की चिंता नहीं रहती क्योंकि ये जिम्मेदारी इंश्योरेंस कंपनी उठाती है। उस घर पर बैक भी अपना अधिकार जमाने असफल है।

परिवार को करे सुरक्षित

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हो कोई भी अन्य बैक किसी की भी तरफ से होम लोन इंश्‍योरेंस खरीदने की गाइडलाइन नहीं देता। लेकिन परिवार को सुरक्षित करने के लिए ये जरूरी है। कई बैंक या फाइनेंस देने वाले इस तरह के इंश्योरेंस को घर खरीदते समय पहले ही इसकी राशि बीच मे जोड़ देते है। होम लोन इंश्योरेंस का प्रीमियम कुल कर्ज की राशि का 2 से 3 %होता है। इसे आप एक साथ या ईएमआई पर भी अदा कर सकते है।

Loan Subsidy: प्रधानमंत्री मोदी सभी गरीबों के लिए शानदार योजना, अब होम लोन में मिलेगी शानदार सब्सिडी,

 जानिए पूरी जानकारी 

आपके बता दे की होम लोन किसी और के नाम शिफ्ट करने पर, स्वाभाविक मृत्यु या आत्महत्या के मामले पर, समय के पहले बंद करने पर बीमा कवर खत्म हो जाता है। होम लोन आपको प्रोटेक्शन नही देता। 

click here to join our whatsapp group