Gold Price Today: सोने चांदी के दामों मे आई गिरावट, खरीदने का सही मौका

Gold Price Today: अगर आप भी सोने और चाँदी के आभूषण बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें की सोने के भाव मे 1300 रुपये और चाँदी के भाव मे 8100 रुपये की गिरावट आई है.
दरअसल स्वर्ण (Gold) 1 हजार 300 रुपये की गिरावट के साथ 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब तो चांदी 8200 रुपये की गिरावट के साथ 72000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है.
Latest Gold Price will Update Today:
सोमवार 22 मई यानि आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. पिछले हफ्ते में सर्राफा बाजार में Gold Silver Price में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 689 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था और चांदी के 556 रुपये प्रति किलो की दर से भाव गिरे थे.
शुक्रवार को क्या थे सोने चाँदी के भाव
पिछले कारोबारी हफ्ते के शु्क्रवार को सोना 199 रुपये प्रति तोला की दर से सस्ता होकर 60,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. शुक्रवार को चांदी की कीमत में तेजी आई थी. शुक्रवार को चांदी के भाव 288 रुपये की तेजी के साथ 71 हजार 784 रुपये प्रति किलो पर पहुँच गए थे. जबकि गुरुवार को चांदी 312 रुपये सस्ता होकर 71496 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
Gold Silver Price Today: सोने के दाम एक बार फिर लुढ़के, सर्राफा बाजार मे मची हलचल
Carat के हिसाब से सोने के ताजा भाव क्या हैं?
फिलहाल 24Crt Gold 199 रुपया सस्ता होकर 60,275 रुपये, 23 कैरेट सोना 198 रुपया सस्ता होकर 60,034 रुपये, 22 कैरेट सोना 182 रुपया सस्ता होकर 55,212 रुपये, 18 कैरेट सोना 45,206 रुपये और 14 कैरेट 35,261 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. आपको बता दें कि एमसीएक्स (MCX) और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है.