logo

Gold And Siver Price: सोना का दाम रहा अपरिवर्तित, चांदी मे हुई हलचल, जानें क्या है नए भाव

विदेशी बाजार में सोने के रेट में मामूली गिरावट के बाद 1,967 डॉलर प्रति औंस पर बिक रही है। सोने के 10 ग्राम 61,210 रुपये है इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।  चांदी के भाव में 300 रुपये की बढोतरी के साथ 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।  
 
Gold And Siver Price

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप बाजार जाकर सोने और चांदी खरीदनें की सोच रहे है तो ये आपके लिए जरूरी खबर है। आपको जान ले कि सर्राफा बाजार में सोने के भाव अपरिवर्तित रहा है पर चांदी के भाव में बढोतरी हुई है।

Gold Price Today: धनतेरस के अवसर पर लोगो को मिली बड़ी सौगात, सोने-चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट

जानें चांदी का भाव

आपको बता दे कि सोने के 10 ग्राम 61,210 रुपये है इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।  चांदी के भाव में 300 रुपये की बढोतरी के साथ 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।  पिछले कारोबारी में  75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

जानें सोने के दाम
आपको बता दे कि विदेशी बाजार में सोने के रेट में मामूली गिरावट के बाद 1,967 डॉलर प्रति औंस पर बिक रही है। दूसरी ओर चांदी में बढोतरी होने पर वह 23.50 डॉलर प्रति औंस पर बिक रही है। 

घर बैठे जानें ताजा रेट

आपको बता दे कि आप इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर  घर बैठे ही सोने के नए रेट जान सकते हैं। इससे आपको सोने व चांदी की सारी जालकारी हासिल कर सकते है। 

Gold Silver Price Today: दीवाली के मौके पर सोना हुआ स्थिर, चांदी में हुई हलचल, जानें ताजा भाव

जानें क्या है हॉल मार्किंग 
आपोक बता दें कि सोने पर हॉलमार्क का होना सरकार ने 1 जुलाई 2021 से आवश्यक कर दिया है। हॉलमार्क के बाद गोल्ड पर 3 तरह के निशान होते हैं।  इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों HUID कोड होता है। आप जान ले कि  24 कैरेट का गोल्ड सबसे शुद्ध होता है। पर इसके गहने नहीं बनाए जाते हैं। गहने के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का उपयोग होता है। आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें न हो तो आपको खरीदारी नहीं करनी है। 

 

click here to join our whatsapp group