logo

Noida वालो को Metro की Blue Line से Aqua Line तक नही जाना होगा पैदल, जल्द शुरु होगा स्‍काईवॉक

NMRC: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-51 और ब्लू लाइन के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने के लिए बन रहे स्काईवॉक का काम लगभग सम्पंन हो गया है
 
noida metro station skywalk

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्‍ली-नोएडा की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामनें आई है। ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों को सफर जल्द की आरामदायक होने वाला है। मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को अब ब्‍लू लाइन से एक्‍वा लाइन तक जानें के लिए पैदल चलने का बजाए आने वाले समय में स्‍काईवॉक की सुविधा प्राप्त हो जाएगी। 

जानें वरिष्‍ठ अधिकारी के विचार

आपको बता दे कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-51 और ब्लू लाइन के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने के लिए बन रहे स्काईवॉक का काम लगभग सम्पंन हो गया है। आने वाले समय में यह स्काईवॉक जल्द ही बनकर पूरा हो जाएगा। जो लोगो की सुविधा का केन्द्र बनेगा।

यात्रियों की परेशानियों का होगा समाधान

आपको बता दें कि इस स्‍काईवॉक के बनने से एक्वा और ब्लू लाइन के लाखों यात्रियों की समस्या का समाधान हो जाएगा। यह 420 मीटर लंबे एयरकंडीशनर स्काईवॉक का काम जल्द ही पूरा होने जा रहा है। सेक्टर-51 और 52 मेट्रो के बीच आइकिया कंपनी के प्‍लॉट में एक स्‍टोर भी खुलने जा रहा है।

click here to join our whatsapp group