logo

KMP Expressway: क्या है हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर? किसको मिलेगा इसका लाभ? जानें पूरी Detail

हरियाणा रेल आर्बिटल कॉरिडोर पर मालगाड़ियों से प्रतिदिन 5 करोड़ टन माल की ढुलाई  की जाएगी। इस रेलवे ट्रैक पर 160 किलोमीटर तक प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेनें चल सकेंगी।
 
KMP Expressway
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दें की राजधानी  Delhi  मे अधिक भीड़ होने के कारण  कई मार्गो का निर्माण किया जा रहा है। जैसे की  एक्सप्रेस-वे, हाईवे, रेलवे और मेट्रो सर्विस आदि।  जिससे ट्रैफिक का दबाव कम  हो सके। इसी कड़ी में हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके बनने से IMTमानेसर की तस्वीर बदल जाएगी। HRIDC द्वारा पलवल-मानेसर-सोनीपत के बीच हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर का विस्तार करने की योजना बनाई गई है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, HORC प्रोजेक्ट का सेक्शन A धुलावट से बादशाह तक है। 29.5 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत दोहरी ट्रैक रेलवे लाइन नूंह और गुरुग्राम जिलों से होकर गुजरेगी।

KMP Expressway: हरियाणा में बिछेगी नई रेल लाईन, 5 जिलों में उद्योगों को मिलेगी विकास की नई रफ्तार

जानिए स्टेशनो का विशलेषण
आपको बता दें की इस रेल कॉरिडोर पर सोनीपत से तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, आइएमटी मानेसर, चंदला डूंगरवास, धूलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल में स्टेशन बनाए जाएंगे। यह रेल कॉरिडोर देश की सबसे बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के प्लांट से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित होगा।

जानिए आर्बिटल रेल कॉरिडोर की खासियत
हरियाणा रेल आर्बिटल कॉरिडोर पर मालगाड़ियों से प्रतिदिन 5 करोड़ टन माल की ढुलाई  की जाएगी। इस रेलवे ट्रैक पर 160 किलोमीटर तक प्रति घंटे तक की रफ्तार से ट्रेनें चल सकेंगी। कॉरिडोर पर 2 टनल बनाई जाएगी। जिसमे डबल स्टेक कंटेनर भी आसानी से निकल सके। दोनों टनल  की लंबाई 4.7 किलोमीटर और ऊंचाई 11 मीटर व चौड़ाई 10 मीटर होगी। 

KMP Highway: हरियाणा मे केएमपी हाईवे से करोड़ो के खर्च पर जूडेगा ये मार्ग, जानिए क्या होंगे रुट मैप

जानिए KMP का विस्तार
हरियाणा रेल कॉरिडोर केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ विकसित किया जाएगा।  यह कॉरिडोर मारुति सुजुकी के प्लांट से 200 मीटर की दूरी पर  स्थित है। रेल कॉरिडोर नजदीक होने से वाहन आसानी से लोड हो सकेंगे।  इससे ना सिर्फ डीजल की बचत होगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा। हरियाणा रेल आर्बिटल कॉरिडोर, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से पृथला और तावड़ू में जुड़ेगा।  इससे कारें देश के किसी भी हिस्से में कम से कम समय में पहुंच जाएंगी।