Jind Breaking News : गांगोली में आपसी विवाद में फायरिंग में 1 की मौत 2 की हालत गंभीर, 5 घायल

Breaking News : हरियाणा के जींद जिले के गांव गांगोली में आपसी विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई.
एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हैं. दो घायलों की हालत गंभीर है और उनको पीजीआईएमएस(PGIMS) रोहतक रेफर किया गया है
गोली चलाने का आरोप रिटायर्ड फौजी पर है, जो कि अब सोनीपत पुलिस में SPO लगा हुआ है.पिल्लुखेड़ा पुलिस वारदात को लेकर छानबीन में लगी है.
"खेतों में पानी देने को लेकर हुआ झगड़ा"
जींद में गांव गांगोली में खेतों में पानी देने को लेकर गांव के ही धर्मपाल और ओमवीर के परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया. दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर डंडे और लाठियों से वार किए गए.
इस दौरान ओमवीर परिवार के लोगों ने धर्मपाल के पक्ष के लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी. इसमें गोली लगने से धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विकास, विजेंद्र, रामकुमार, बलराज, मंगल गंभीर रूप से घायल हो गए.
"मौके पर पहुंची पुलिस, लिया हालात का जायजा"
घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.
घटना को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
"छोटी-छोटी बातों को लेकर चल रहा था झगड़ा"
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धर्मपाल तथा ओमबीर आपस में चाचा ताऊ के परिवार है.
पिछले काफी दिनों से दोनों परिवारों में खेत में पानी देने में अन्य छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी विवाद के चलते धर्मपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.