logo

Crime: पानीपत मे अपराधी बेखौफ, सनैचरों ने फिर बनाया 2 को शिकार Criminals Fearless in panipat, sanchars again made 2 victims

पानीपत मे अपराधी घूम रहे बेखौफ सनैचरों ने अब फिर 2 लोगो को अपना शिकार बनाया… Crime: हरियाणा मे दिन ब दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। खबर पानीपत की है, जहां सनैचरों का गिरोह सक्रिय हो चुका है। कई जगहों पर रोज छिना झपटी हो रही है । इनमे ज़्यादातर मोबाइल फोन छिने जा
 
Crime: पानीपत मे अपराधी बेखौफ, सनैचरों ने फिर बनाया 2 को शिकार  Criminals Fearless in panipat, sanchars again made 2 victims

पानीपत मे अपराधी घूम रहे बेखौफ सनैचरों ने अब फिर 2 लोगो को अपना शिकार बनाया…

Crime: हरियाणा मे दिन ब दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। खबर पानीपत की है, जहां सनैचरों का गिरोह सक्रिय हो चुका है। कई जगहों पर रोज छिना झपटी हो रही है । इनमे ज़्यादातर मोबाइल फोन छिने जा रहे है। लेकिन अब ये अपराधी नकदी भी छिन रहे है । चाँदनी बाग थाना क्षेत्र और सैक्टर 29 थाना क्षेत्र मे ये ज्यादा सक्रिय है ।

Crime In Panipat

ये दोनों औद्योगिक क्षेत्र है और सबसे ज्यादा यहा सक्रिय है , गत रविवार को अपराधियो ने 2 और लोगो को अपना निशाना बनाया ,अब इन दो नई वारदातों में भी बदमाशों ने मोबाइल फोन और नकदी छीनी है। जिसकी शिकायत दोनों पीड़ितों ने पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

युवक से छिना मोबाइल और कैश (Mobile and Cash Snatching)

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुशील कुमार ने बताया कि वह विकास नगर का रहने वाला है। वह एक फैक्टरी में मेहनत मजदूरी करता है। बीती शाम करीब साढ़े 5 बजे वह फैक्टरी से काम खत्म करने के बाद अपने कमरे पर जा रहा था। जब वह विश्वकर्मा चौक के पास पहुंचा तो वहां एक बाइक सवार तीन युवक आए। उन तीनों में से दो युवक बाइक से उतरकर उसके पास आ गए। एक युवक ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया व दूसरे युवक ने उसके पयजामे की जेब से 3 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपी HR06-AZ-1122 नंबर की बाइक पर आए थे।

Read this : Cyber ​​Fraud: Stay away from these ads, account can be empty in one click

छिन ले गए बैग (Bag Snatching)

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में साहिल ने बताया कि वह गांव हलदाना का रहने वाला है। 12 मार्च की सुबह वह ऑटो में सवार होकर समालखा जा रहा था। इसी दौरान किसी ने उसका बैग छीन लिया। बैग में 4500 रुपए, एक मोबाइल फोन था। घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर सड़क पर उसे अपना बैग पड़ा मिला। जब उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें से मोबाइल फोन और 4500 की नकदी गायब थी।

click here to join our whatsapp group