logo

Devar Bhabhi ने तोड़ डाली सारी सीमाएं, पति को पता चला तो दोनों ने रच दिया बड़ा कांड

Devar Bhabhi Affair: देवर के प्यार में भाभी इस कदर पागल हो गयी कि ना दिन देखती ना रात। दोनों बस रिश्तों को तोड़के एक होना चाहते थे। पति को इस बात कि भनक लग चुकी थी। फिर जब दोनों दिल्ली से गाँव आए तो देवर भाभी ने रच दिया बड़ा कांड। आइए जानते हैं पूरा मामला...
 
devar bhabhi news, devar bhabhi crime news, devar bhabhi affair, devar bhabhi real story, relation expert, relationship news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, digital desk: छठ पर्व मनाने के लिए पति पत्नी के साथ गांव आए। यहां पर महिला का देवर उनका इंतेजार कर रहा था। छठ पर्व कि रात में महिला के पति का मर्डर हो गया। पास के ही खेत में उसका शव मिला। पुलिस ने जब जांच शुरू कि तो जब मामले का खुलासा हुआ तो परिवार के साथ-साथ पूरा इलाका हैरान हो गया।

भाभी-देवर ने ही की पति की हत्या

मामला बेगूसराय से है जहां छठ मनाने गांव लौटे युवक की हत्या के मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या में शामिल देवर भाभी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। देवर भाभी मे अवैध संबंध के चलते इस मर्डर को अंजाम दिया गया।

बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अजय सहनी को 19 नवंबर छठ पर्व कि रात को घर से बुलाकर फांसी लगाकर मर्डर कर दिया गया। फिर शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। जांच के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

देवर भाभी ने दिल्ली मे ही किया था कांड

बताया जा रहा है कि मरने वाले व्यक्ति अजय सहनी की पत्नी अंजली देवी का उसके देवर धर्मवीर सहनी के साथ अवैध संबंध चल रहा था। अजय सहनी (मृतक) दिल्ली में कुछ महीने पहले अपने छोटे भाई और पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद उसने दोनों की पिटाई की। इसके बाद उसने दिल्ली से भाई को भगा दिया। अजय सहनी जब छठ पर्व मनाने घर आया था तो पत्नी और भाई (devar bhabhi) ने साजिश रच डाली। 19 नवंबर की रात अजय सहनी को गांव के बाहर बांध किनारे बुलाकर फांसी लगाकर हत्या कर दी और शव को गाँव से बाहर खेत मे फेंक दिया।

इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के भाई धर्मवीर सहनी, पत्नी अंजली देवी, भाई के दोस्त चंदन सहनी, सौरभ सहनी और गौरी सहनी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक सभी लोगों ने घटना में अपनी शामिल होना स्वीकार कर लिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि देवर-भाभी के अवैध रिश्ते की वजह से भाई ने ही अपने भाई कि हत्या कर रिश्तों पर दाग लगा दिया। जिसमें मृतक की पत्नी ने भी साथ दिया।