logo

Devar Bhabhi Story: पति नहीं रख पाया खुश तो देवर संग भाभी ने किया ये काम, ऐसे तोड़ दी सारी सीमाएं

Devar-Bhabhi का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है। दुनिया मे भाभी देवर के रिश्ते को भाई बहन की तरह माना गया है। लेकिन यहाँ हुआ इसके बिलकुल उलट। कुछ लोग संसार की इस रीति को तोड़ भी देते हैं और खुद पर काबू नहीं रख पाते।
 
devar bhabhi affair story
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, Digital Desk : बात ये है की एक महिला का पति के साथ अच्छा रिश्ता नहीं चल रहा था। क्योंकि वो खुश नहीं रख पाते थे। जिसके चलते उन्होने अपने पति से तलाक ले लिया। लेकिन महिला अपने Devar के करीब आ गयी और फिर कर डाला ये कांड...

नई दिल्ली में एक अविवाहित लड़के ने कुछ ऐसा ही बताया कि कैसे वो 30 साल का है और उसकी भाभी का उनके भाई से तलाक हो जाता है और फिर भी भाभी अपने देवर यानि उसे पसंद करती थी।

युवक ने बताया कि ‘वह भी अपनी भाभी को पसंद करता है और हम दोनों हम उम्र भी है। भाभी देवर दोनों ही एक दूसरे के करीब आते गए। और एक एक दिन मोका पाकर हम एक दूसरे मे खो गए। क्या ये सही है?

युवक का कहना है कि ‘भाई भाभी की तलाक जब तक होता तब तक हम दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। भाई से तलाक होने के बाद उन्होंने भले ही भाभी ने मेरे परिवार से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हो, लेकिन वो लगातार मेरे साथ जुड़ी रही। धीरे-धीरे दोस्ती होती गयी और फिर प्यार में बदल गई।

देवर भाभी ने तोड़ दी सारी सीमाएं

कुछ दिन पहले उन्होंने मुझे मिलने के लिए अपने घर बुलाया। मैं उनके घर गया तो देखता हूँ के घर कोई नहीं था केवल भाभी थी। हम दोनों कुछ देर बातें करते रहे। फिर हम धीरे धीरे पास आते गए और उन्होने मुझे गले लगा लिया। हम दोनों खुद पर काबू नहीं रख पा रहे थे। फिर आखिरकार हमने सारी सीमाएं तोड़ डाली और एक दूसरे मे खो गए।

युवक ने कहा कि ‘हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। लेकिन परिवार वाले हमारा साथ नहीं देंगे। वे हमें बिलकुल भी पसंद नहीं करेंगे। मैं भी अपने परिवार को नहीं छोडना चाहता क्योंकि मेरे लिए परिवार बहुत कुछ है।’मैं समझ नहीं पा रहा हूँ हमें क्या करना चाहिए? कैसे अपने परिवार को बताऊँ की हम आपस मे खुशी खुशी जीवन गुजार सकते हैं।

कुछ लोगों ने ये कहा कि देवर-भाभी के रिश्ते में एक सीमा तय होती है लेकिन आपने वो सीमाएं तोड़ डाली हैं। आपको सही निर्णय लेना होगा। आपको आपसी सम्मान व मर्यादा भी समाज के सामने बरकरार रखनी पड़ेगी। कोई भी ऐसा कदम ना उठाएँ जिससे दोनों परिवार शर्मिंदा हों। आपको काउन्सलर की सलाह लेनी चाहिए।