Cyclone Biporjoy: इन 4 राज्यों में दिखेगा बिपरजॉय का कहर, जाने कहां होगी बारिश
Haryana Update: बस कुछ और घंटों का कहर बाकि है। IMD की के मुताबिक बिपरजॉय चक्रवात, कुछ घंटों पहले तक दक्षिणी राजस्थान के मध्य में मौजूद था, जिसके आज शाम तक प्रभावी रहने के आसार थे.
बता दें कि चक्रवात बिपरजॉय के भूस्खलन के बाद से ही कहर का विस्तार जारी है। गुजरात के बाद अब राजस्थान को भी चक्रवात ने अपनी चपेट में ले लिया है. अभी तक इस चक्रवात के शाम तक प्रभावी रहने की सूचना , काफी ज्यादा राहत भरी है.
कब कहां होगी बारिश
इलाके कब हो सकती है बारिश
दक्षिणी राजस्थान कल हो सकती है भारी बारिश
यूपी के दक्षिणी हिस्से अगले 2-3 दिनों में होगी भारी बारिश
दिल्ली-एनसीआर कहीं-कहीं बादल हैं, बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश सोमवार और मंगलवार को हो सकती है बारिश
चक्रवात से हुआ कितना नुकसान
बिपरजॉय चक्रवात ने गुजरात में शुरुआती प्रवेश ने कहर ढा रखा है। अभी तक चक्रवात के चलते गुजरता में कितना नुकसान हो गया है ये आकलन अभी तक नही हो पाया है.
लेकिन समुद्री एजेंसी द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक गुजरात के तट इलाकों मे अभी तक किसी भी नौका या वस्तु के बह जाने की कोई खबर नहीं आई है.
इस तूफान से बचने के खातिर आकलन के लिए भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया गया है. हैरानी की बात ही कि चक्रवात ने गुरुवार शाम गुजरात में कच्छ तट पर जखाऊ के पास दस्तक दी थी.
चक्रवात का रूप इस कदर बहुत ही भयानक था कि पेड़ और बिजली के खंभे ही उखड़ गए, वहीं देखा जाये तो इससे कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है
बिपरजॉय कहां मचाएगा कोहराम?
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल बिपरजॉय राजस्थान में ही है. जहां बारिश शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश में कल यानि सोमवार को चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है,
जिसके कारण मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावन जताई जा रही है. खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में आने वाले 2-3 दिनों में बारिश हो सकती है। देखा जाये तो आज भी दिल्ली NCR में हल्की बारिश हुई है,
बताया जा रहा है कि अरब सागर से आ रही हवाओं की वजह से दिल्ली NCR के मौसम में बदलाव देखने को मिला है।
tags:
Cyclone Biparjoy,Cyclone Biparjoy Live Updates,Biparjoy LIVE Updates,Latest News, Photos and Videos on Biporjoy,चक्रवाती तूफान बिपरजॉय,Cyclone Biparjoy, Delhi-NCR, Madhya Pradesh, IMD Alert, Rain Fall, Mausam Update,आज का मौसम, मौसम के बारे मे जानकारी , आज का मौसम कैसा रहेगा , हरियाणा का मौसम , बिपरजॉय की खबर, आज की ताज़ा खबर,Haryana update