logo

Amitabh Bachchan की टूटी पसली

AMITABH BACHCHAN की PROJECT K  की शूटिंग के दौरान टूट गई पसली। फिल्म के स्टार अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं।

 
Amitabh Bachchan की टूटी पसली

 AMITABH BACHCHAN की हैदराबाद  में FILM PROJECT K  की शूटिंग के दौरान टूट गई पसली(ब्रोकेन रिब)। उन्होंनें अपनी एक POST में बताया की जब वह शूटिंग कर रहे थे तो एक ACTION SHOT के दौरान उनकी पसली टूट गई और उनका शूट कैंसिल और स्थगित कर दिया गया। 

उसके बाद उनको हैदराबाद के AIG हस्पताल में ले जाया गया और वहां पर उनका CT SCAN हुआ। उनकों हैदराबाद में मैडिकल केयर मिली और फिर वो वहां से अपने शहर मुम्बई चले गए। उन्होंने ये भी कहां कि यह बहुत दर्दनाक हैं।

EXPERTS ने यह कहा कि जब सांस लेते हैं या छीकते हैं तब भी यह दर्दनाक हो सकता हैं। पोस्ट के अंत में उन्होंने अपने फैन्स सें अनुरोध किया की वह सब रविवार को उनके घर के आगे एकत्रित ना हो।

Project k एक साइंस फिक्शन फिल्म हैं। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक नाग अश्विन हैं और वैजयंती मूवीज इसके निर्मिता है। इस फिल्म में हिन्दी और तेलुगु दोनों भाषाओं का प्रयोग किया गया हैं। इस फिल्म के स्टार अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं।

यह भी पड़ेः Holi 2023: कौन-सा रंग लगाएं पत्नी, दोस्त या अपनी प्रेमिका को?ये रंग कहेंगे आपके दिल की बात

 किस-किस कारण से हमारी पसली टूट सकती हैं।

जब पसलियों की किसी हड‌्डी में क्रैक आ जाता है या हड्डी टूट जाती है तो उसे ब्रोकेन रिब कहते हैं। यह चोट किसी दुर्घटना के कारण हो सकती है, जैसे कि गिरने से, एक्सीडेंट होने पर या खेलते समय गिर जाने पर भी। यह एक दर्दनाक चोट होती है।

टूटी हुई पसलियों से कई और नुकसान भी हो सकते हैं और यह खतरनाक भी होती है। पसलियों के टूटने का सबसे ज्यादा नुकसान फेफड़ों को पहुंचता है।

ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि टूटी हुई पसलियां एक या दो महीनों में अपने आप ठीक हो जाती हैं। पसली की हड्डी टूटने पर ज्यादा दर्द ना हो रहा हो या आप गहरी सांस ले पा रहे हों या फेफड़ों को नुकसान ना हुआ हो तो यह अपने आप ठीक हो सकती है।

ऐसा भी हो सकता है कि एक ही समय पर एक से अधिक पसली की हड्डी टूट गई हों। ऐसे में खतरा बढ़ सकता है।

यह भी पड़ेः Delhi Liquor Case: आज ED करेगी तिहाड़ में मनीष सिसोदिया से पूछताछ

कैसे हो सकता हैं टूटी पसली का इलाज 

दवाईयॉ और थेरिपी दो ही ऐसी चीजें हैं जिससे टूटी पसली का इलाज हो सकता हैं और दर्द से राहत मिल सकती हैं। 

click here to join our whatsapp group