Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ की बीवी बनते ही एक्स गर्लफ्रेंड के पोस्ट पर कर दिया ऐसा कमेंट
Sidharth Kiara Wedding: फैंस बेसब्री से दोनों की शादी और फोटोज का इंतजार कर रहे थे. हालांकि शादी के कुछ देर बाद ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बेहद खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया. सिड-कियारा की रोमांटिक तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
सिड-कियारा को आलिया ने किया विश
सिद्धार्थ-कियारा की पिक्चर्स पर बॉलीवुड स्टार्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल को खूब बधाईयां मिल ही हैं. फैंस और सेलिब्रिटीज उन्हें नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Also Read this news- Siddharth Kiara: हाथों मे चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग मे सिंदूर डाली नजर आई कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रेंड रही आलिया भट्ट ने इस जोड़े की रोमांटिक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. आलिया ने सिद्धार्थ कियारा को नए सफर के लिए बधाई दी है और लिखा है- ‘तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो’.
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर में उनके साथ काम करने वाले एक्टर वरुण धवन ने भी इस कपल की तस्वीर शेयर की है. वरुण ने सिद्धार्थ और कियारा को उनके इस नए सफर के लिए बहुत प्यार और बधाई दी.
करण ने कहा ‘जादुई प्रेम कहानी’
आपको बता दें करण जौहर सिद्धार्थ और कियारा के काफी क्लोज हैं. करण जौहर सिड-कियारा की शादी में भी शामिल हुए. करण जौहर ने ही सिद्धार्थ को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था. कहा जाता है कि दोनों को जिंदगी में मैच मेकिंग का काम करण जौहर ने ही किया था. अब शादी के बाद करण जौहर ने कपल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा है.
करण ने लिखा है- ‘मैं इससे एक दशक पहले मिला था, तब भी ये शांत, मजबूत और सेंसिटिव था और जब मैं कई सालों के बाद कियारा से मिला, तो उसे भी इतना ही सेंसिटिव पाया. फिर ये एक-दूसरे से मिले और मुझे ये एहसास हुआ कि ये दोनों एक-दूसरे की हिम्मत हैं और इनके बीच की बॉन्डिंग कभी न टूटने वाली है. दोनों ने एक मैजिकल लव स्टोरी लिखी है’