Siddharth Kiara: हाथों मे चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग मे सिंदूर डाली नजर आई कियारा आडवाणी
Valentine Day Week में Siddharth Kiara ने शादी करके अपने प्यार को परवान चढ़ा दिया है। Siddharth और Kiara Advani बॉलीवुड के ‘Adorable Couples’ में से एक हैं।
इसलिए जब इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी ‘Wedding Pictures’ शेयर की, तो सोशल मीडिया पर त्यौहार जैसा माहौल बन गया था। शादी के बाद फैंस इनकी एक झलक देखने को बेताब दिखाई दिये।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने धूमधाम से ‘Royal Wedding’ रचाई। कपल की Wedding Pics देखकर हर किसी का मन खुश हो गया है। अब फैंस को बस इस बात का इंतेजार था कि शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा को एक साथ देखें।
जल्द ही वो पल भी आया जब शादी के बाद कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिल्ली पहुंचीं। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ कियारा एक दूसरे का हाथ थामे हुए दिखे।
हाथों में गुलाबी चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भरे नयी नवेली दुल्हन बनी कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत नजर आईं। हालांकि, कियारा के लुक ने फैंस को थोड़ा हैरान कर दिया। सलवार-सूट और साड़ी की जगह कियारा शादी के बाद कियारा ब्लैक कलर के पजामा- टॉप में दिखाई दी।
चेहरा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थ की दुल्हन बनकर कियारा के चेहरे पर ग्लो और खुशी दोनों हैं। वहीं सिद्धार्थ भी हमेशा के लिए अपने प्यार को पाकर खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। सच कहें तो शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा को साथ देख कर उनसे नजरें हटाना फैंस के लिए मुश्किल रहा।
Siddharth Kiara Delhi Wedding Grand Reception on 9th February
Jaisalmer के सूर्यगढ़ में शाही शादी करने के बाद सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन (Grand Reception in Delhi) करेंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेरेंट्स दिल्ली में रहते हैं। इसलिए पहला रिसेप्शन 9 Feb को दिल्ली में रखा गया है। दिल्ली के बाद Bollywood Couple ने बॉलीवुड स्टार्स, फ्रेंड्स और मीडिया के लिए Mumbai में भी एक रिसेप्शन रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा और सिद्धार्थ का Mumbai Reception 12 फरवरी को होगा।
Siddharth Kiara Love Story: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी 2021 में शुरू हुई थी। दोनों की जोड़ी को लोगों ने शेरशाह मूवी में काफी पसंद किया गया था। इसके बाद इनके अफेयर (Affair) की खबरें हवा भरने लगी। हालांकि, कपल ने कभी Official Relationship पर कुछ नहीं बोला। वहीं अब शादी करके उनके चाहने वालों का सरप्राइज किया। इसके साथ ही बॉलीवुड की नई जोड़ी सभी को कलप गोल्स भी दे रही है।