logo

Siddharth Kiara बंधे शादी के बंधन में, Photo शेयर कर बॉलीवुड कपल ने मांगा आशीर्वाद

Siddharth Kiara: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब मिस से मिसेज मल्होत्रा बन गई है. शाही अंदाज में कियारा आडवाणी- शेरशाह फिल्म एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग सात जन्मों के बंधन में बंधी.
 
Siddharth Kiara बंधे शादी के बंधन में, Photo शेयर कर बॉलीवुड कपल ने मांगा आशीर्वाद
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Siddharth Kiara Wedding Photos: रोमांस के महीने (Valentine Week) फरवरी की सात तारीख को Siddharth-Kiara एक दूजे के हमेशा हमेशा के लिए हो गए है.

 

बता दे Bollywood Couple ने पंजाबी रीति रिवाजों के साथ जैसलमेर (Rajasthan) के सूर्यगढ़ में सात फेरे लिए है.

 

Kiara Advani की इन तस्वीरों पर फैंस ने खोया अपना दिल- Photo Gallery

खूबसूरत फूलों से सजे राजस्थानी मंडप में दोनो ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई. आपको बता दें, जब सिद्धार्थ कियारा की मांग में सिंदूर भर रहे थे उस वक्त पूरा सूर्यगढ़ पैलेस ढोल नगाड़ों की आवाज से गूंज रहा था, वही राजस्थानी गानों के साथ कियारा की मांग मे सिंदूर भरा गया.

दुल्हन बनी कियारा किसी सिल्वर कलर के लहंगे में सपने की अप्सरा जैसी दिख रही थी वही सिद्धार्थ गोल्डन पगड़ी में शेरवानी पहने किसी रियासत के राजकुमार जैसे दिख रहे थे.

Siddharth Kiara के विवाह के बाद जिस पल का सबको बेसब्री से इंतजार था आखिर वो पल आ गया, पूरी दुनिया इस Secret Wedding Photos देखने के लिए उतावली थी. जिसके बाद फैंस की बेसब्री का बांध सिद्धार्थ और कियारा ने तोड़ा. कियारा ने पति सिद्धार्थ संग वेडिंग की तस्वीरें अपने instagram पर शेयर की.

दोनों ने ही एक जैसा कैप्शन लिखा- ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है हम अपनी आगे की जर्नी के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते है’.