Haryana Mausam: हरियाणा में लगाया गया 30 जून तक येलो अलर्ट, इन जिलों मे हुई मानसून की एंट्री
Haryana Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बीते दिनों मॉनसून ने दस्तक दी जिसके बाद से यहां लगातार बारिश होती नजर आ रही है मौसम विभाग के द्वारा, लगातार 30 june से लेकर 2 july तक इसी तरीके से बारिश होती रहेगी. इसको लेकर के मौसम विभाग ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में 2 दिनों की बारिश कि जून के महीने में सामान्य से अधिक दर्ज की गई है. मॉनसून के कारण से हर दिन चिपचिपी गर्मी का सामना करने वाले लोगों को भी काफी राहत मिली है. आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस है,बताया गया है इसी कारण तापमान में गिरावट आई है। तो वहीं न्यूनतम तापमान 27॰ सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बारिश होने से करनाल के किसानों के लिए फायदेमंद हुई साबित
करनाल में हुई बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आई है इसके साथ ही किसानों के लिए बारिश बहुत फायदेमंद साबित हो रही है. बारिश बंद होने के बाद किसानों ने धान की रोपाई करनी शुरू कर दी है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी है।
वही किसानों के लिए बारिश काफी फायदेमंद है. विशेष रूप से धान की रोपाई के लिए और सोयाबीन बाजरा और जवार की फसल उगाने वाले किसानों को देरी हो रही है क्योंकि लगातार बारिश होने के कारण किसान इन फसलों को उगा को उगा नही पा रहे है. इसके साथ इस मौसम में बारिश की वजह से सब्जी उगाने वाले किसानों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
टमाटर की फसल बारिश की वजह से लगभग खराब हो चुकी है यही कारण है कि सब्जियों के रेट पिछले तीन-चार दिन से काफी बढ़ चुके हैं.
Tags: weather news, IMD forecast,Rain today, rain in Delhi, rain in Delhi ncr today, rain, heavy rain in Delhi today, weather update, weather update today, weather today, IMD forecast, Delhi weather today ,weather news in hindi, Delhi News, Delhi Weather Forecast, Delhi weather today, Delhi weather update, Delhi weather today news, Noida rain today, greater Noida weather news , Gurugram Weather News, India Weather News, Faridabad Rain Today, Delhi Weather News Today, Weather Update,