Haryana Mausam: हरियाणा में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, शनिवार शाम को मौसम मे आया बदलाव
Haryana Update:
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
आपको बता दें कि मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने जानकारी दी है कि पश्चिमी शुष्क नमी हवाओं के कारण तापमान बढ़ता जा रहा है और ये उमस भरी पसीने वाली गर्मी अपना रंग दिखा रही है. राज्य में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा है इसके चलते दोपहर बाद भीषण गर्मी मे बादल देखने को मिल रहे हैं. बूंदाबांदी और बारिश का तापमान दर्ज़ किया गाय है शुक्रवार को पारा 35 से 45 और न्यूनतम तापमान 27.0 से 35.0॰ सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.
आने वाले दिनो मे कैसा रहेगा मौसम
शनिवार शाम तक उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा और पंजाब मे बारिश होने की आशंका नही जताई जा रही, और कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. दक्षिणी पंजाब से लेकर हरियाणा, NCR और दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र से होते हुए मध्य प्रदेश तक एक टर्फ लाइन (turf line) बनेगी. इसके कारण पश्चिमी और पूर्वी हवाओं के संयोजन से बादल घिरेंगे और 24 जून से हरियाणा, NCR और दिल्ली के पूर्वी हिस्सों में प्री- मॉनसून गतिविधियां शुरू हो जाएंगी.
महेंद्रगढ़ जिले में एक बार फिर बदलेगा मौसम
25 से 30 जून तक राज्य में धीरे-धीरे इन गतिविधियों का विस्तार (Expansion) देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग ने इस कारण येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है. अगले 24- 48 घंटों में पूरे हरियाणा NCR Delhi और महेंद्रगढ़ जिले में एक बार फिर मौसम मे बदलाव होने वाला है.
tags: Hisar, haryana, a new western disturbance has become active, western disturbance, haryana weather, possibility of thunderstorm and rain, how is the weather of haryana, how will be the weather of haryana tomorrow, haryana weather report, haryana weather today, Hisar News in Hindi, Latest Hisar News in Hindi, Hisar Hindi Samachar