Chanakya Niti Before Marriage: चाणक्य नीति के अनुसार इन बातों पर खरी उतरने वाली लड़की से करनी चाहिए शादी
Haryana Update: हर कोई चाहता है कि उसकी ज़िंदगी में एक ऐसा इंसान आए जो उसे हर तरह का प्यार दे सके और उसका हमेशा ख्याल रख सके. उसका होने वाला जीवनसाथी उसके साथ हर समय में खड़ा रहे। एक अच्छा जीवनसाथी जीवन में बहुत सारी खुशियां ला सकता है. इन दिनों शादी-विवाह का सीजन चल रहा है अगर आप भी शादी करना चाह रहे हैं और अपने जीवनसाथी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है
आचार्य चाणक्य के अनुसार लड़कों को अपने लिए लड़की को पसंद करते समय कुछ बातों की ओर ध्यान देना चाहिए... आइए जानते हैं कि आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
एक अच्छा वैवाहिक जीवन तभी हो पाएगा जब पति और पत्नी आपस में एक दूसरे को समझे और दोनों हमेशा खुश रहे. इसके लिए लड़के और लड़की के प्यार की मजबूती जरूरी है, ऐसे ही शादी से पहले जीवनसाथी के बारे मे ये सब कुछ जानना बहुत जरूरी है
क्या कहती है आचार्य की चाणक्य नीति
वरयेत् कुलजां प्राज्ञो विरूपामपि कन्यकाम्।
रूपशीलां न नीचस्य विवाह: सदृशे कुले।।
उपरोक्त श्लोक के अनुसार चाणक्य नीति के इस श्लोक में ये बताया गया है कि इंसान को शादी से पहले अपने लाइफ पार्टनर को चुनते समय उसके शरीर के बजाय गुणों को देखना चाहिए.
सुंदरता नहीं होती सब कुछ
आचार्य चाणक्य की नीति के अनुसार पुरुषों को कभी सुंदर दिखने वाली लड़की के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए. लड़की अगर गुणवान हो तो संग्रह के समय भी अपने परिवार को संभाले रखती है.एक लड़की में बाहरी सुंदरता से ज्यादा मन की सुंदरता अच्छी होनी चाहिए. उसके दिल और मन के अंदर धैर्य होना चाहिए.
धर्म-कर्म में होनी चाहिए आस्था
चाणक्य नीति के अनुसार, स्त्री को धर्म-कर्म पाप- पुण्य आदि का ज्ञान होना चाहिए. धर्म कर्म में भरोसा रखने वाला इंसान सीमाबद्ध होता है. इसलिए विवाह शादी से जरूर जान लें कि उसका धर्म-कर्म में कितनी आस्था है.
गुस्सा बन सकता है दुश्मन
आचार्य चाणक्य ने कहा है कि गुस्सा सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है।नीति के अनुसार जिस लड़की को बहुत ज्यादा गुस्सा आता हो वो परिवार को कभी सुखी नहीं रख सकती. गुस्सा ही उसका और परिवार का दुश्मन बन सकता है. इसलिए इन स्त्री से कभी शादी नही करनी चाहिए।
tags: Chanakya Niti before Marriage, chanakya niti,chanakya neeti,chanakya niti vivah, chanakya about marriage,chanakya niti about marriage,chanakya,chanakya tips about marriage,chanakya niti for marrage,chanakya about women,chanakya motivation,chanakya niti suthralu,chanakya niti for marriage,chanakya niti about marriage and life,chanakya thoughts, chanakya niti in hindi, चाणक्य के अनुसार शादी, चाणक्य के मुताबित विवाह, इन लड़कियों से करें विवाह,