Toyota:बनी देस मे सबसे ज्यादा खरीदी  जाने वाली कर,हाइब्रिड मारुती को छोड़ा पीछे 

इंडिया में अब तक की सबसे ज्यादा हाइब्रिड कारों की खरीद दरी हुई थी। हाइब्रिड कार बेचने के मामले में मारुती सुजुकी को पीछे छोड़ कर toyota top पर है इसके साथ ही हाइब्रिड कार का 57% बाजार जापान की कंपनी टोयोटा मोटर के पास है।
 
 

haryana Update: मारुति और होंडा हैं, दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर क्रमश: 35% और 7% है। Toyota Hyryder के पास वर्तमान में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली हाइब्रिड कार का रिकॉर्ड  है। 

सूचना के मुताबिक बता दे , भारत के मार्केट में एक बार फिर 2023 की पहली तीन महिना  में hybrid cars की बिक्री अपने टॉप पर पहुंच गई है।

सेल के मामले में Toyota Hyryder कारें शीर्ष पर


अभी के समय मे भारतीय बाजार में toyota की सबसे ज्यादा सेल करने वाली कार इनोवा हाईक्रॉस है। पिछले महीने टोयोटा ने इनोवा और Innova Highcross की कुल 7,776 यूनिट बेचीं। 

जहां हाइराइडर की 3,090 यूनिट, कैमरी की 142 यूनिट और वेलफायर की 5 यूनिट की खरीदी गई। साथ ही मई में एक बार फिर मारुति सुज़ुकी grand vitara की 8,877 यूनिट तक की बिक्री पहुंच गई। वहीं Honda City Sedan कार की 1,532 यूनिट की बिकी हुई।

Toyota Hyryder फीचर  वाली नई कार

आप को बता दे की भारत में आज के समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 Hyryder कारें हैं - टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और होंडा सिटी।

एक खबर निकल कर आ रही है की toyota न्यू 7-सीटर एसयूवी लाने लाने की सोच रही है। यह toyota कोरोला क्रॉस जेसी होगी।

अप को बता दे इस कर को  Mahindra XUV700 और Jeep Meridian को टक्कर देने के लिए लॉन्च की जाएगी। इस कार को 2.0 लीटर रेगुलर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर Strong-Hybrid Engine के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

आप को पता होगा मारुति सुजुकी ने 10 जुलाई को एक Strong-Hybrid Engine के साथ Maruti Suzuki Invicto MPV कार के लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है, जो कि Toyota Innova Hycross का rebadged version है।

मारुति सुजुकी invicto के डिजाइन में कुछ थोड़ा भोत चेंज देखने को मिलेंगे। साथ ही Maruti Suzuki  दमदार हाईब्रिड तकनीक के साथ नई मॉडल की स्विफ्ट और डिजायर को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

ये कारे 2024 के शुरुवाती महीने में भारत के बजार में उतर सकती हैं।