logo

Toyota Innova Crysta ने नए अवतार में मारी एंट्री, बेहतरीन फीचर्स और मस्त लुक देख लोग हुए मुरीद, जाने कीमत

Toyota Innova Crysta : भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा का मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700, जीप कंपास, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक औए एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से है.

 
Toyota Innova
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Toyota Innova Crysta : टोयोटा ने भारतीय बाजार में  Innova Crysta  के दो नए वेरिएंट VX और ZX लॉन्च कर दिए हैं. ये दोनों कार के टॉप-स्पेसिफिकेशन वाले वेरिएंट हैं. अब ये कार कुल 4 वेरिएंट्स G, GX, VX और ZX में खरीदी जा सकती है. इस MPV को खरीदने के लिए 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं.

अगर आप Toyota Innova Crysta खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं, तो इसे 50,000 रुपये की टोकन मनी देकर कंपनी की अथोराइज्ड डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. वहीं कंपनी इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर चुकी है.

यह भी पढ़े: IAS Interview Questions: एसी चीज़ बताओ जो बाहर से सकत होता है और अंदर से सफ़ेद पानी निकलता है? लडके का जवाब सुन उड़ जायेगे होश

Toyota Innova Crysta के फीचर्स

Toyota Innova Crysta का इंटीरियर (PS: Toyota)

इनोवा क्रिस्टा के नए वेरिएंट में एम्बिएंट लाइटिंग, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7 एयरबैग, आगे और पीछे दोनों तरफ पार्किंग सेंसर, EBD, ABS और ब्रेक असिस्ट प्रोग्राम मिलता है. एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन यूनिट मिलती है. इसे एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: IAS Interview Questions: जब लड़की से पूछा सवाल- जिस्म का कौनसा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म रहता है? चौंका देगा जवाब!

Toyota Innova Crysta का इंजन

नई क्रिस्टा में 2.4 लीटर, 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 148bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. आप कार को चलाते समय ईको और पावर ड्राइव मोड में से एक को चुन सकते हैं.

पहले ये MPV 2.7L पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आती थी, लेकिन उसे अब बंद कर दिया गया है. अब ये MPV सिर्फ डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन में आती है.

Toyota Innova Crysta की कीमत

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.13 लाख रुपये से शुरू होकर 25.43 लाख तक जाती हैं. इसके लेटेस्ट लॉन्च हुए VX मॉडल की कीमत 23.79 लाख और ZX ट्रिम की कीमत 25.43 लाख है. ये सभी दाम एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं.