Helmet Cooling Device: BluArmor की ये Amazing Device बना देगी हेलमेट को एसी जितना ठंडा, जानिए इसका Price

Helmet BluArmor Cooling Device Price: अगर आपको भी बाईक चलाते वक्त हेलमेट लगाने पर घुटन महसूस होती है, या गर्मी लगती है। पसीना आता है तो आज हम आपको एक ऐसी Device के बारे मे बताने वाले हैं जो आपके हेलमेट को एसी की तरह ठंडा रखता है।
 

Helmet BluArmor Cooling Device: अगर आपको भी बाईक चलाते वक्त हेलमेट लगाने पर घुटन महसूस होती है, या गर्मी लगती है। पसीना आता है तो आज हम आपको एक ऐसी Device के बारे मे बताने वाले हैं जो आपके हेलमेट को एसी की तरह ठंडा रखता है।
 

Helmet में कई बार तापमान काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में राइडर को बाइक चलाने के दौरान काफी मुश्किल होने लगती है। दरअसल, हेलमेट का डार्क कलर और इसके अंदर लगा हुआ कुशन भी गर्मी लगने का एक बड़ा कारण है, जिसकी वजह से राइडर्स को काफी समस्या होती है। 
 

अगर आप भी इस समस्या से परेशान होते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक डिवाइस की मदद से राइडिंग के दौरान हेड एरिया को ठंडा रख सकते हैं और गर्मी से खुद को बचा सकते हैं। 


 

What is Helmet Cooling Device?

जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं वो एक Helmet Cooling Device है, जो आपको गर्मियों के मौसम में राइडिंग के दौरान राहत देगा। ये डिवाइस इतना दमदार है कि हेलमेट को चिल्ड कर देता है और आपको एक मिनट के लिए भी ऐसा नहीं लगता है कि आप गर्मी में राइड कर रहे हैं। ये डिवाइस बेहद काम का है और आप अगर इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी काफी मजा आएगा।

BluArmor Helmet Cooling Device Price and Amazing Features

बाजार में कई कंपनियां हैं, जो Helmet Cooling Device बनाती हैं। इन्हीं में से एक BluArmor नाम की कंपनी है। यह भी इस डिवाइस को बनाती है। इनकी डिवाइस की Price 1,999, 2,299 से लेकर 4,999 रुपये तके जाती है। ये डिवाइस बैटरी ऑपरेटेड है, जिसमें एक दमदार फैन लगा हुआ है। साथ ही इस डिवाइस में आपको पावरफुल मोटर भी मिलता है, जो फैन को चलाने का काम करता है।
इसके साथ ही ग्राहकों को इस फैन में मजबूत प्लास्टिक बॉडी भी मिल जाती है। ये ह्यूमिडिटी को भी बैलेंस करता है और बेहतरीन कूलिंग देता है। 
हालांकि, हमारा सुझाव होगा कि कोई भी ऐसा डिवाइस खरीदने से पहले अपनी ओर से रिसर्च जरूर कर लें। Haryana Update इस डिवाइस के सही होने की पुष्टि नहीं करता है।