logo

Helmet Tips: रोज हेलमेट पहनने वाले लोगों को ये काम जरूर करना चाहिए, बड़े नुकसान से बच जाएंगे

Helmet Wearing Tips: दरअसल हेल्मेट पहनने से हेयर स्टाइल तो खराब हो ही जाता है, साथ ही बालों के झड़ने की समस्या भी शुरू हो जाती है. लंबे समय तक हेलमेट पहनने से पहले से मौजूद बालों की समस्या और बढ़ सकती है. आज हम आपको बता रहे है कि इस प्रोब्लम का सॉल्यूशन आखिर क्या है. 
 
Helmet Problem
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Helmet sweating problem: दोपहिया वाहन चलाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. यह आपकी सुरक्षा तो करता ही है, साथ ही चालान से भी बचाता है. हालांकि हेल्मेट पहनने वालों से अगर पूछें तो उनके लिए समस्या बन जाती है उनके बाल. 

गंजे हो सकते हैं आप 
दरअसल, लंबे समय तक हेल्मेट पहनना आपके बालों के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे आपके सिर में पसीना आने लगता है. पसीना व गंदगी बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं. अगर आप इस तरह के नुकसान से बचना चाहते हैं तो नीचे बताए गए कुछ टिप्स का जरूर इस्तेमाल करें.

 

1. हेलमेट पहनने से सिर में पसीना आता है, जिससे हेलमेट की भीतरी परत गीली हो जाती है. नुकसान से बचने के लिए हेलमेट को नियमित रूप से साफ करना जरूरी है. 

2. हेल्मेट को स्वच्छ और हवादार जगह पर स्टोर करें ताकि यह आसानी से सूख जाए

3. अगर आप लंबी यात्रा कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि बीच-बीच में रुककर ब्रेक लें और हेल्मेंट को उतार दें. अपने बालों और हेलमेट को सूखने के लिए कुछ समय दें

4. सबसे अच्छा तरीका है कि सिर पर किसी सूती कपड़े को बांध लें. हेलमेट लगाने से पहले अपने सिर पर कपड़ा बांधने से बालों के झड़ने के जोखिम कम हो सकता है.

5. बाजार में कई तरह के हेल्मेट कैप (Helmet Skull Cap) भी बिकते हैं. इन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. हालांकि जिस कपड़े को पहनते हैं उसे नियमित रूप से धोना न भूलें.

helmet sweating problem

helmet sweating hair loss

helmet wearing tips