सरकार ने बनाई नई जबरदस्त योजना जिसमें मात्र 220 रूपये पर महीना में 5000 रूपये की पेंशन मिलेगी,जल्दी देखें
मोदी सरकार ने लागू की अटल पेंशन योजना जिसमें निवेश करके मिलेगा 5000 तक प्रति महीना,जल्दी कीजिए और इस योजना का लाभ उठाईए
अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी. इसके जरिए 1000 से लेकर 5000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिल सकती है. पहले इस योजना का लाभ कोई भी उठा सकता था लेकिन पिछले साल इसमें बदलाव किया गया और अब अगर आप टैक्स भरते हैं तो आप इस योजना में निवेश नहीं कर सकते हैं. इस योजना में 5 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
इसके जरिए 5000 रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको ऐज और अंशदान का संतुलन बिठाना होगा. आज हम आपको बताएंगे कि आप हर महीने कितने रुपये लगाकर 5000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि ये अंशदान कब तक करना होगा.
Also read :- कर्नाटक इलेक्शन: बीजेपी को मिला कर्नाटक में बड़ी हार का झटका ,जानिये हार की क्या रही वजह
क्या हैं सुविधाएं
जरूरी नहीं कि आप हर महीने ही किस्त भरें. अटल पेंशन योजना में आपको 3 महीने और 6 महीने में भी अपनी किस्त भरने की सुविधा मिलती है. आप चाहें तो अपने बैंक अकाउंट से इसके लिए ऑटो डेबिट की फीचर ऑन कर सकते हैं.
इससे तय समय पर उतनी राशि अपने आप कट जाएगी. अगर सब्सक्राइबर की मौत हो जाती है तो पेंशन उसके जीवनसाथी को दी जाएगी. अगर दोनों की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 60 साल तक सब्सक्राइब द्वारा जमा की गई राशि वापस कर दी जाएगी. आप इस योजना के लिए खाता किसी भी बैंक में खोल सकते हैं.
Also read :- सरकार ने राशन कार्डधारकों को दिया बड़ा झटका, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा गेंहू-चावल, जानिए इसके पीछे की वजह
रुपये और उम्र का तालमेल
मान लीजिए की कोई 18 साल का व्यक्ति एपीवाई में निवेश शुरू करता है. अगर उसे हर महीने 5000 रुपये की पेंशन चाहिए तो 60 साल की उम्र तक हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे. इसी 168 रुपए जमा करने पर 4000 रुपए, 84 रुपए जमा करने पर 2000 रुपए, 126 रुपए जमा करने पर 3000 रुपए और 42 रुपए जमा करने पर उसे 60 साल के बाद1000 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी.
अगर कोई 40 साल का व्यक्ति इसमें निवेश शुरू करता है तो उसे 5000 रुपये की पेंशन लेने के लिए हर महीने 1454 रुपये जमा करने होंगे. अगर वह हर महीने 291 रुपये जमा करता है तो 60 साल की उम्र के बाद 1000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.
इसी तरह 2000 की पेंशन के लिए 582 रुपये, 3000 की पेंशन के लिए 873 रुपये और 4,000 की पेंशन केलिए 1164 रुपये जमा करने होंगे. आप अपनी उम्रे के हिसाब के अंशदान का पता ऑनलाइन लगा सकते