Haryana PPP News: फैमिली ID की जाँच के लिए कोऑर्डिनेटर की हुई नियुक्ति, हरियाणा सरकार ने उठाया बड़ा कदम 

Family Id Update: जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा में अब तक परिवार पहचान पत्र (PPP) पर 72 लाख के करीब परिवार रजिस्ट्रेशन करवा चुके है. वहीं प्रदेश सरकार की ओर से इनमें से 68 लाख के आसपास परिवारों का डाटा भी सत्यापन किया जा चुका है. 

 

Haryana Update: परिवार पहचान पत्र में आ रही परेशानियाँ पर अब हरियाणा सरकार की तरफ से  एक बड़ा ऐलान किया गया है. हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा परिवार पहचान ( Parivar Pehchan Patra) प्राधिकरण का निर्माण किया गया है.

Family ID के द्वारा 60 साल के व्यक्ति को मिलने जा रहे है 3 लाख रुपये, जानिए इस योजना के बारे मे

 

इसके लिए सरकार की द्वारा से एक कोऑर्डिनेटर (Coordinator) की भी नियुक्ति की गई है. इसके अनुसार ही प्रदेश सरकार की ओर से Family Id की सामुदायिक आउटरीच जानने के साथ ही इसकी निगरानी का काम भी किया जाएगा. सरकार की ओर से रेवाड़ी के रहने वाले श्रेणियाँ को कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने के आदेश दे दिए गए हैं.


सतीश खोला को नियुक्त किया गया कोऑर्डिनेटर  

आपको बता दें कि कोऑर्डिनेटर श्रेणियाँ की नियुक्ति सरकार की तरफ से 1 वर्ष के लिए की गई है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से इस दौरान इन्हें 1 लाख 25 हजार रुपए हर महीना तनखा भी दी जाएगी.

कोऑर्डिनेटर सतीश खोला (Satish Khola) रेवाड़ी विधानसभा में BJP के सक्रिय सदस्य है, वह रहते टाइम में वह भाजपा के सेवा प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश व्यापारी भी है. पार्टी मंत्रियों की ओर से बताई गई जानकारी के द्वारा रेवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा भी पार्टी मंत्रियों को बता चुके हैं.

Haryana Family Update: हरियाणा वालो के लिए परिवार पहचान पत्र से जुड़ी जरुरी सूचना, जानिए क्या है यह सूचना

Tags:   Haryana News, हरियाणा सरकार, परिवार पहचान पत्र, PPP, हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण, HPPA, हरियाणा न्यूज, परिवार पंजीकरण ,सतीश खोला ,हरियाणा BJP, रेवाड़ी विधानसभा, rewari,haryana news, HPPA, PPP, rewari, परिवार पंजीकरण, परिवार पहचान पत्र, रेवाड़ी विधानसभा, सतीश खोला, हरियाणा BJP, हरियाणा न्यूज, हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण, हरियाणा सरकार,