Haryana Family Update: हरियाणा वालो के लिए परिवार पहचान पत्र से जुड़ी जरुरी सूचना, जानिए क्या है यह सूचना
Haryana Family Id Update: इस समय हरियाणा में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज परिवार पहचान पत्र है. PPP से सभी काम हो रहे हैं, चाहे वह किसी योजना का लाभ उठाना हो या अन्य कोई काम हो. सरकार भी परिवार पहचान पत्र में दी गई जानकारी को सही मानती है और उसके अनुसार सभी कार्रवाई करती है; हालांकि, परिवार पहचान पत्र में दी गई सभी जानकारी सही नहीं होती. कुछ लोगों ने जानबूझकर गलत जानकारी देते है, तो कुछ का डाटा विभाग की कमी से गलत हो गया है. ऐसे में हरियाणावासियों को परिवार आईडी से संबंधित एक महत्वपूर्ण अपडेट मिल रही है. आइये जानिए क्या है पुरी जानकारी?
सरकार इसे सही करने के लिए भी बार-बार कैंप लगाती है ताकि लोग अपने पारिवारिक पहचान पत्रों में त्रुटियों को सुधार सकें. नागरिक संसाधन सूचना विभाग और फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (HPPA) के द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों में परिवार पहचान पत्र (PPP) में जन्म तिथि की पुष्टि करने के लिए कार्य को तेज कर दिया गया है.
जन्म तिथि सत्यापन के कार्य के लिए 30 जून तक खास कैम्पों का आयोजन किया जाएगा, जहां जन्म तिथि सत्यापन का कार्य किया जाएगा. ADC स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि यदि आप परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन करवाने आ रहे हैं तो आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाएं. 30 जून, कल, आप अपने परिवारिक पहचान पत्र में जन्म तिथि का सत्यापन कर सकते हैं.
latast News: HARYANA CET : हरियाणा CET परीक्षा को लेकर बड़ा बयान आया सामने